भारत बनाम बांग्लादेश: हिंदू महासभा की धमकी के बाद सामने आया बीसीसीआई का रिएक्शन, टेस्ट सीरीज रद्द करने से किया इंकार
- भारत बनाम टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को रद्द करने की मिली धमकी
- हिंदू महासभा ने बीसीसीआई को दी थी धमकी
- सोशल मीडिया पर पहले भी उठ चुकी है ऐसी मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच आने वाले 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच कानपुर में आयोजित होगा। लेकिन, सीरीज शुरु होने से पहले ही दूसरे मैच पर खतरा मंडरा रहा है।
टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को लेकर हिंदू महासभा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को धमकी दी थी। उन्होंने कानपुर में खेले जाने वाले मैच को रद्द करने कहा था। इस वजह से वेन्यू चेंज करने की बात चल रही थी। लेकिन अब बीसीसीआई ने आधिकारीक तौर पर इसे नकार दिया है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से इसपर बात करते हुए कहा, "मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से भी बात कर रहे हैं। हालांकि हम उस मैच को वहीं कराने के लिए सबकुछ कर रहे हैं। स्टेडियम हमारे (टीम) और दर्शकों के वेलकम के लिए तैयार है। यह (टेस्ट मैच) कहीं और नहीं बल्कि कानपुर में ही होगा। ना सिर्फ कानपुर बल्कि बाकी दूसरे वेन्यू को लेकर भी निगरानी की जा रही है।"
क्यों उठ रही ऐसी मांग?
इससे पहले भी टेस्ट सीरीज को रद्द करने की मांग की जा रही थी। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई यूजर्स ने पोस्ट किया था। फैंस का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बाद बीसीसीआई को बांग्लादेश के खिालफ टेस्ट सीरीज को कैंसल कर देना चाहिए।
बता दें, बांग्लादेश में कई दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी है। सोशल मीडिया पर इस हिंसा के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। कुछ वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि यह अत्याचार केवल हिंदु समुदाय पर किए जा रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में यह तक दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में घुंसकर उनके साथ बदसलूकी की जा रही है। वहीं कुछ वीडियो में हिंदू मंदिर तोड़ने के भी दावे किए जा रहे हैं।
Created On :   11 Sept 2024 10:16 PM IST