10 Points Policy: लगेज से लेकर परिवार के साथ ट्रैवेल करने तक, BCCI ने खिलाड़ियों पर बरती सख्ती, पेश किए 10 नए नियम

लगेज से लेकर परिवार के साथ ट्रैवेल करने तक, BCCI ने खिलाड़ियों पर बरती सख्ती, पेश किए 10 नए नियम
  • BCCI ने खिलाड़ियों के खिलाड़ियों पर बरती सख्ती
  • पेश किए 10 नए नियम
  • सभी खिलाड़ियों को खेलना होगा डोमेस्टिक क्रिकेट
  • साथ में नहीं ले जा सकेंगे ज्यादा लगेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन की वजह से बीसीसीआई फुल एक्शन मोड में आ गई है। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हो या अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, लाल गेंद से भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन दिन ब दिन बिगड़ता ही जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया को मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। जिसे लेकर बीसीसीआई काफी चिंतित है। अब बीसीसीआई ने टीम के अनुशासन को लेकर कुछ कड़े नियम पेश किए हैं। चलिए जानते हैं बीसीसीआई के पेश किए गए इन नए नियमों के बारे में।

1. सभी खिलाड़ियों को खेलना होगा डोमेस्टिक क्रिकेट

ऐसा देखा गया है कि टीम इंडिया के कुछ बड़े खिलाड़ी जिनमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे नाम मौजूद हैं, काफी लंबे वक्त से डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला है। बीसीसीआई ने इसे लेकर चिंता व्यक्त की है। उनका मानना है कि खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए। ये उनके प्रदर्शन और नए खिलाड़ियों को सीखने का अवसर देती है। बोर्ड ने इसे लेकर नियम पेश किया है कि अब से सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा।

2. परिवार के साथ सफर नहीं करेगें खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने नए 10 पॉइंट पॉलिसी में खिलाड़ियों के परिवार के साथ सफर पर भी फरमान जारी किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि किसी प्रैक्टिस सेशन या सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को टीम के साथ ही सफर करना होगा। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि खिलाड़ी को किसी कारण से अपने परिवार के साथ सफर करना पड़ता है तो उन्हें पहले हेड कोच और टीम सेलेक्टर से इजाजत लेनी होगी।

3. नहीं ले जा सकेंगे ज्यादा लगेज

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लगेज को लेकर भी नियम बनाए हैं। इनमें उन्हें टूर से अवधि के अनुसार लगेज ले जाने की अनुमति होगी।

विदेश 30 दिन से ज्यादा - 150 किलो

30 दिन से कम - 120 किलो

घरेलू सीरीज - 120 किलो

4. पर्सनल स्टाफ पर भी पाबंदी

बीते दिनों टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के पर्सनल स्टाफ को लेकर हुए बवाल के बाद बीसीसीआई ने इसे लेकर भी नए नियम पेश किए हैं। उन्होंने अपने नियम में साफ तौर से बता दिया है कि खिलाड़ी सीरीज टूर पर किसी पर्सनल स्टाफ को नहीं ले जा सकते हैं।

5. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए भी पेश किए नए नियम

बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए भी बीसीसीआई ने नए नियम पेश किए हैं। दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि कुछ खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट अकादमी आने से पहले अपने उपकरण वहां भेज देते है। जिसे संभालने की जिम्मेदारी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की होती है। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा। अगर कोई खिलाड़ी अपने उपकरण भेजता है तो उन्हें ही उसके रख रखाव का खर्चा उठाना होगा।

6. प्रैक्टिस सेशन से नहीं मिलेगी छूट

खिलाड़ियों के पर्सनल रीजन से प्रैक्टिस सेशन मिस करने को लेकर बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने कहा है कि अब से सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन में मौजूद होना होगा। साथ ही उन्हों यहां अटेंडेंस भी लगानी होगी।

7. ब्रैंड इंडोसमेंट पर लगी पाबंदी

बीसीसीआई ने टूर के दौरान किसी भी खिलाड़ी के ब्रैंड इंडोसमेंट शूट पर रोक लगा दी है।

8. सिर्फ तय समय सीमा तक ही साथ में रह सकती है फैमिली

बीसीसीआई ने अपने नए नियमों में बताया है कि, अगर कोई खिलाड़ी किसी विदेशी टूर पर जाता है जो कि 45 दिन से ज्यादा लंबा होगा तो उनका परिवार तय सीमा तक उनके साथ रह सकता है। जिसमें उनकी पत्नी और बच्चा (जिसकी उम्र 18 साल से कम हो) साथ रह सकता है। लेकिन बीसीसीआई सिर्फ उनके रहने का खर्च अदा करेगी इसके अलावा सभी खर्च उन्हें खुद उठाने होंगे।

9. सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद नहीं जा सकते हैं खिलाड़ी

क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसा हुआ है कि सीरीज शेड्यूल से पहले ही खत्म हो जाती है। ऐसे में कई खिलाड़ी छुट्टियों पर चले जाते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अब से ऐसा नहीं होगा। जब तक सीरीज का शेड्यूल खत्म नहीं होता है तब तक कोई खिलाड़ी टीम को छोड़कर नहीं जा सकेगा।

10. करना होगा बीसीसीआई के किसी आधिकारीक समारोह में शिरकत

बीसीसीआई समय-समय पर फोटोशूट, प्रोमोश्नल एक्टीविटी और समारोह का आयोजन करता रहता है। कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी इसमें समय नहीं दे पाते हैं। लेकिन अब से सभी खिलाड़ी को इन समारोह के लिए समय निकालना आवश्यक होगा।

Created On :   17 Jan 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story