Organ Donation Initiatives: तीसरे वनडे के पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, पूर्व और मौजूदा सचिव से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों ने लोगों को अंग दान करने के लिए किया जागरूक

तीसरे वनडे के पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, पूर्व और मौजूदा सचिव से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों ने लोगों को अंग दान करने के लिए किया जागरूक
  • बीसीसीआई की बड़ी पहल
  • अंग दान करने के लिए लोगों को किया जागरूक
  • सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दिया संदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं जिनमें भारत ने जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दोनों टीम सीरीज के आखिरी मैच के लिए अहमदाबाद के प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को आमने-सामने होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है।

दरअसल, सोमवार 10 फरवरी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, उपकप्तान शुभमन गिल समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने 'अंग दान' के लिए लोगों को जागरुक करते दिखे। साथ ही वीडियो में बीसीसीआई के मौजूदा सचिव देवजीत सैकिया और पूर्व सचिव जय शाह ने भी 'अंग दान' में हिस्सा लेने के लिए लोंगों से अपील की।

बीसीसीआई के जारी किए गए इस वीडियो में पूर्व सचिव और आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने बताया कि भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 12 फरवरी को खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान बोर्ड की ओर से 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' पहल की शुरुआत की जाएगी। वीडियो में सबसे पहले टीम के स्टार बल्लेबाज किंग कोहली दिखाई दिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, "आपके अंग दूसरों की मदद कर सकते हैं। जिंदगी के बाद भी जिएं। एक डोनर के रूप में रजिस्टर करें और हर जिंदगी को अहमियत दो।"

किंग कोहली के अलावा कई खिलाड़ियों ने भी वीडियो में लोगों से अंग दान करने की अपील की। बीसीसीआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंग दान पहल में शामिल हों। अपने अंग दान करने और बदलाव लाने की प्रतिज्ञा करें।"

Created On :   10 Feb 2025 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story