BCCI Review Meeting: रिव्यू मीटिंग में बीसीसीआई ने बढ़ाई खिलाड़ियों की टेंशन, बार-बार छुट्टी लेने वाले खिलाड़ियों के लिए जारी किया सख्त फरमान
- रिव्यू मीटिंग में बीसीसीआई ने बढ़ाई खिलाड़ियों की टेंशन
- बाईलेटरल और डोमेस्टिक क्रिकेट पर दिया जोर
- उचित मेडिकल कारण बताकर ले सकते हैं लीव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड काफी चिंतित है। और हो भी क्यों न टीम इंडिया को नए साल पर सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। जिसे मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने रविवार को एक रिव्यू मीटिंग बुलाई थी। जिसमें बोर्ड के नए सचिव देवजीत सैकिया, टीम के कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने हिस्सा लिया था।
बीसीसीआई की इस रिव्यू मीटिंग में कई विशेष मुद्दों पर बातचीत की गई थी। लेकिन इसमें एक ऐसा फैसला लिया गया जिसे सुनकर कई खिलाड़ियों की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई है। दरअसल, मीटिंग में खिलाड़ियों के बाईलेटरल सीरीज और डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने को लेकर बोर्ड ने चिंता जाहिर करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।
बाईलेटरल और डोमेस्टिक क्रिकेट पर दिया जोर
बोर्ड की इस रिव्यू मीटिंग में इन खिलाड़ियों पर सख्ती की गई है। बैठक के बाद बताया गया कि अब से खिलाड़ियों को सभी सीरीज चाहे वह बाईलेटरल हो या डोमेस्टिक क्रिकेट हो उपलब्ध रहना ही होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई प्लेयर्स के मनमर्जी रवैये से बेहद ही नाराज है। दरअसल, खिलाड़ी वर्कलोड, चोट जैसे तमाम कारण बताकर डोमेस्टिक क्रिकेट और बाईलेटरल सीरीज से बाहर हो जाया करते थे। जिसकी वजह से अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया है।
उचित मेडिकल कारण बताकर ले सकते हैं लीव
हालांकि, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर सख्ती जरूर बरती है लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने उनके अधिकार को पूरी तरह से छीन लिया हो। बोर्ड ने जरूर कहा है कि अगर इंटरनेशनल क्रिकेट के टीम में कोई खिलाड़ी नहीं होता है तो उन्हें अपनी डोमेस्टिक टीम के लिए खेलना अनिवार्य है। लेकिन अगर इस दौरान प्लेयर चोटिल होता है तो उन्हें आराम जरूर दिया जाएगा। बदले में उन्हें उचित और पर्याप्त मेडिकल कारण बताना होग।
Created On : 13 Jan 2025 1:15 PM