ACC New President: जय शाह को लगा बड़ा झटका, ICC का पद संभालते ही हाथ से गई एशियन क्रिकेट काउंसिल की कमान
- जय शाह को लगा बड़ा झटका
- ICC का पद संभालते ही हाथ से गई एशियन क्रिकेट काउंसिल की कमान
- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा प्रेसिडेंट शम्मी सिल्वा होंगे नए अध्यक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन का पदभार संभालते ही जय शाह को पिछली कई नौकरियों को अलविदा कहना पड़ रहा है। सबसे पहले तो आईसीसी के चेयरमैन के पद पर बैठते ही उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव पद से इस्तिफा देना पड़ा। इसके बाद अब उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद से भी हाथ धोना पड़ गया है। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष शम्मी सिल्वा एसीसी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। जानकारी के लिए बता दें, सिल्वा पहले भी एसीसी में काम कर चुके हैं। वह पहले फाइनेंस औऱ मार्केटिंग कमिटी के चेयरमैन हुआ करते थे। लेकिन अब वह जय शाह को रिप्लेस कर अध्यक्ष पद संभालेंगे।
The Asian Cricket Council proudly welcomes Mr. Shammi Silva, President of Sri Lanka Cricket, as he assumes presidency of the ACC. Mr. Silva is poised to lead ACC to new heights, taking forward the legacy of outgoing president, Mr. Jay Shah.Read more at: https://t.co/XxxKWUyO0U pic.twitter.com/ZGThCyu1Wm— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 6, 2024
बताते चलें, बीते 27 अगस्त को आईसीसी चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में जय शाह निर्विरोध जीते थे। इसके बाद 1 दिसंबर को उन्होंने यह पद ग्रहण किया। लेकिन आईसीसी की कमान संभालने के महज कुछ दिनों के भीतर उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद को छोड़ना पड़ा। एसीसी के नए अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी वय्कत करते हुए शम्मी सिल्वा ने कहा, "एशियन क्रिकेट काउंसिल को लीड करना सम्मान की बात है। क्रिकेट का खेल, एशियाई फैंस की दिल की धड़कन है। मैं सभी देशों के साथ मिलकर एशिया में इस खेल को नए मुकाम तक ले जाने का प्रयास करूंगा। उभरते हुए खिलाड़ियों को मौके देने का प्रयास रहेगा और इस खूबसूरत खेल के सहारे सबके साथ संबंध बेहतर करने की कोशिश करेंगे।"
जानकारी के लिए बता दें, एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष शम्मी सिल्वा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं। वह इस पद पर बीते 2019 से ही विराजमान हैं। आपको बता दें, शम्मी आईसीसी की इस कुर्सी पर बैठने वाले छठे श्रीलंकाई हैं। उनसे पहले गामिनी डिसानायके, उपाली धर्मदासा, थिलंगा सुमतिपाला, जयंत धर्मदासा, अर्जुन राणातुंगा आईसीसी की कमान संभाल चुके हैं।
Created On :   6 Dec 2024 7:47 PM IST