IPL 2025: अश्विनी कुमार ने खाली पेट खेला अपना IPL डेब्यू मैच, डिनर में 'गटक' गए रहाणे-रिंकू-रसेल और मनीष पांडे को, जानें क्या कहा

अश्विनी कुमार ने खाली पेट खेला अपना IPL डेब्यू मैच, डिनर में गटक गए रहाणे-रिंकू-रसेल और मनीष पांडे को, जानें क्या कहा
  • अश्विनी कुमार ने पहले मैच में लिया 4 विकेट
  • अजिंक्य, रिंकू, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को किया आउट
  • टीम के माहौल ने मुझे शांत रहने में मदद की- अश्विनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता को 8 विकेटों से हराया दिया है। मुंबई की इस जीत के पीछे पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अहम भूमिका निभाई। अपने डेब्यू मैच में अश्विनी ने पहली ही गेंद में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसी के साथ उनके नाम डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर विकेट लेने का रिकॉर्ड बन गया। इसके अलावा उन्होंने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिया है। पहली पारी खत्म होने के बाद अश्विनी कुमार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह आईपीएल डेब्यू मैच खाली पेट खेले हैं।

डेब्यू बॉलर का खुलासा

अश्विनी कुमार ने कहा- मुझे बहुत अच्छा लगा, दबाव तो था लेकिन टीम के माहौल ने मुझे शांत रहने में मदद की। मैंने आज लंच नहीं किया, मैंने सिर्फ केला खाया, थोड़ा दबाव था इसलिए मुझे भूख नहीं लगी। मैंने थोड़ी योजना बनाई, टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा कि यह मेरा डेब्यू मैच है इसलिए इसका लुत्फ उठाओ और अपनी स्किल पर ध्यान दो। कप्तान ने भी अपनी भूमिका निभाई, हार्दिक भाई ने मुझे विकेट पर गेंद डालने को कहा। गांव में हर कोई मुझे खेलते हुए देख रहा होगा, मुझे आज मौका मिला और मैं बहुत खुश हूं।

इस मैच में अश्विनी कुमार को 3 ओवर की गेंदबाजी मिली। उन्होंने 8 की इकोनॉमी से 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। अश्विनी ने अजिंक्य रहाणे को मैच के चौथे ओवर की पहली गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों कैच थमाया। वहीं, 11वें ओवर में अश्विनी ने दो विकेट लिए। जिसमें तीसरी गेंद पर रिंकू सिंह और छठी गेंद पर मनीष पांडे का विकेट लिया। इसके अलावा 13वें आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया।

कौन हैं अश्विनी कुमार?

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार पंजाब के रहने वाले हैं। उन्हें कटर, स्लो-बाउंसर, फ्लोटिंग फुलटॉस और लेंथ बॉल जाना जाता है। इसके अलावा वह गेंद के साथ बेहतरीन गति परिवर्तन करते हैं। जिसके चलते बल्लेबाज को दिक्कत होती है।

18 साल की उम्र में वह पंजाब के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू, 20 की उम्र में लिस्ट-ए डेब्यू और 21 की उम्र में सीनियर टी20 डेब्यू किया। मुंबई इंडियंस ने उन्‍हें बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Created On :   31 March 2025 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story