ICC चेयरमैन चुनाव 2024: BCCI सचिव जय शाह पर टिकी सभी की नजरें, क्या बनेंगे आईसीसी के नए चेयरमैन?

BCCI सचिव जय शाह पर टिकी सभी की नजरें, क्या बनेंगे आईसीसी के नए चेयरमैन?
  • इस साल नवंबर में ICC चेयरमैन पद के चुनाव
  • पद की दावेदारी से पीछे हटे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले
  • BCCI सचिव जय शाह के नाम की चर्चा तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है। लेकिन, इससे पहले बॉर्कल ने आगामी आईसीसीसी चेयरमैन पद के चुनाव रेस से पीछे हटने का फैसला किया है। इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का आईसीसी के नए चैयरमैन बनने की चर्चाएं सुर्खियां बटोर रही है।

फिलहाल, जय शाह इस पद की दावेदारी के लिए चुनावी रेस में उतरेंगे या नहीं। इस बात पर से नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख यानी 27 अगस्त को तस्वीर साफ हो जाएगी। बता दें, आईसीसी के नियमों के मुताबिक, चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है। अगर देखा जाए तो अब तक ग्रेग बार्कले के 4 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसके बाद अब वह आगे इस पद के चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं।

इसे लेकर आईसीसी ने ने कहा "आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और नवंबर में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने पर पद छोड़ देंगे।" आपको बता दें, बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नियु्क्त किया गया था। इसके बाद 2022 में दोबरा उन्हें इस पद के लिए चुना गया था।

शाह के नाम पर चर्चा क्यों तेज?

दरअसल, बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह की आईसीसी के चेयरमैन बनने की उम्मीदें इसलिए जताई जा रहीं है। क्योंकि उन्हें आईसीसी के बोर्ड मेंमबर्स में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माना जाता है। वर्तमान में भी शाह आईसीसी के वित्त और वाणिज्यिक मामलों के उप समिति के प्रमुख है। इसी के साथ वोट देने वाले 16 सदस्यों में से ज्यादातर के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं।

शाह हो सकते हैं सबसे कम उम्र के चेयरमैन

अगर जय शाह इस पद के लिए अपना नामांकण भरते हैं तो वह आसीसी के इतिहास के सबसे कम उम्र (35 वर्ष)के चेयरमैन बन जाएंगे। आपको बता दें, इससे पहले भी कई भारतीयों ने इस पद को संभाला है। इनमें, जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के नाम शुमार हैं।

चेयरमैन पद के चुनाव के नियम

आईसीसी के नियमों के मुताबिक चेयरमैन पद पर हो रहे चुनाव को बहुमत के लिये दावेदारों को 16 में से 9 वोटों (51%) की आवश्यकता होगी। इससे पहले इस पद की दावेदारी के लिए दो -तिहाई वोट होना जरूरी था। आईसीसी ने होने वाले चुनावों के बारे में कहा, "मौजूदा निदेशकों को अब 27 अगस्त 2024 तक अगले अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रसतुत करना होगा और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हैं तो चुनाव होगा और चेयरमैन का कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा।"

Created On :   21 Aug 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story