महिला टी-20 विश्व कप: बांग्लादेश से महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी छीनने के बाद आईसीसी ने नया मैच शेड्यूल किया जारी, इस दिन होगा भारत-पाक का हाईवोल्टेज मैच

बांग्लादेश से महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी छीनने के बाद आईसीसी ने नया मैच शेड्यूल किया जारी, इस दिन होगा भारत-पाक का हाईवोल्टेज मैच
  • महिला टी-20 विश्व कप का नया शेड्यूल हुआ जारी
  • 6 अकटूबर को होगा भारत-पाक का हाईवोल्टेज मैच
  • बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) महिला टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के साथ-साथ आईसीसी ने इस सीरीज का रिवाइजड शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बता दें, इस सीरीज की मेजबानी पहले बांग्लादेश को दी गई थी लेकिन वहां के सियासी उथल-पुथल के बाद आईसीसी ने उनके हाथों से मेजबानी छीनकर यूएई को दे दी है। बता दें, सीरीज के 23 मैच अब संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

सीरीज का पहला सेमिफाइनल मैच 17 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा वहीं दूसरा सेमिफाइनल मैच 18 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को दुबई में होगा। बता दें, भारत का पहला मुकाबला किवीयों के साथ 4 अक्टूबर को होने वाला हैं। भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से टकराएगी जोकि 6 अक्टूबर को शेड्यूल किया गया है। तीसरे मैच में भारतीय टीम का टक्कर श्रीलंका की टीम से 9 अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम इस सीरीज के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में कंगारुओं से भिड़ेगी।

टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले होंगे 10 अभ्यास मैच

टी-20 विश्व कप सीरीज के शुरु होने से पहले हरमनप्रीत की कप्तानी वाली महिला टीम का पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को कैरेबियाई टीम के साथ होगा, वहीं दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का सामना करने उतरेगी। दूसरा अभ्यास मैच 1 अक्टूबर को खेला जाना है। बता दें, टू्र्नामेंट शुरु होने से पहले कुल मिलाकर 10 अभ्यास मैच होंगे।

बीसीसीआई ने महिला टीम का किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन कर लिया है। बीसीसीआई की ओर से टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। बोर्ड ने इस टीम की बागडोर हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपा है। इस टीम के टॉप-15 में, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और संजना सजीवन के नाम शामिल हैं। वहीं रिजर्व कैटेगरी में.उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर, राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा का नाम है।

Created On :   27 Aug 2024 12:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story