IPL 2025: वैभव-यशस्वी के तूफान में उड़े गुजरात के टाइटंस, RR ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत

वैभव-यशस्वी के तूफान में उड़े गुजरात के टाइटंस, RR ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत
  • RR ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत
  • टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने खेली 101 रनों की विस्फोटक पारी
  • टीम की जीत के हीरो बने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेटों से जीत हासिल की। जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सोमवार शाम खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा किया था। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने टूर्नामेंट के सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के 101 रनों की विस्फोटक पारी के बदौलत टीम ने 25 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। टीम की इस दमदार जीत में वैभव के अलावा यशस्वी जायसवाल की 70 रनों की नाबाद पारी की भी अहम भूमिका रही।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। जब राजस्थान रॉयल्स इस टारगेट का पीछा करने उतरी तब सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने टीम को काफी तेज शुरुआत दिलाई थी। इस दौरान दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर छक्के चौकों की बरसात कर दी थी।

वैभव और यशस्वी की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रनों की पार्टनरशिप की थी। टीम को पहला झटका वैभव सूर्यवंशी के विकेट के तौर पर लगा था। हांलाकि, इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए थे। इसी के साथ उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।

वैभव के अलावा टीम की इस दमदार जीत में ओपनर यशस्वी जायसवाल की भी बड़ी भूमिका रही थी। उन्होंने टीम के लिए नाबाद रहकर 40 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की अर्धशतकीय पारी का योगदान दिया था। राजस्थान ने इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर 1 पायदान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर पहुंच गई है।

Created On :   28 April 2025 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story