IPL 2025: तूफानी पारी खेल 14 साल के वैभव ने अपने नाम दर्ज की बड़ी उपलब्धियां, कई मामलों में दिग्गजों को पछाड़ा

तूफानी पारी खेल 14 साल के वैभव ने अपने नाम दर्ज की बड़ी उपलब्धियां, कई मामलों में दिग्गजों को पछाड़ा
  • RR ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत
  • टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने खेली 101 रनों की विस्फोटक पारी
  • तूफानी पारी खेल 14 साल के वैभव ने अपने नाम दर्ज की बड़ी उपलब्धियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। टीम की इस दमदार जीत में 14 साल के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 7 चौके निकले थे। बल्लेबाजी के दौरान वैभव ने महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक और 35 गेंदों में शतक ठोक इतिहास रच दिया। साथ ही उन्होंने और भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

सबसे तेज शतक

गुजरात टाइटंस के दिए टारगेट का पीछा करते हुए वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक ठोक दिया था। इसी के साथ उन्होंने युसुफ पठान और डेविड मिलर को पछाड़ते हुए आईपीएल में सबसे दूसरे सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय और इस टूर्नामेंट के अलावा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए हैं।

सबसे तेज अर्धशतक

वैभव ने महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसी के साथ वह टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, आईपीएल इतिहास में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। साथ ही वह आईपीएल इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का

सूर्यवंशी ने विस्फोटक बल्लेबाजी के दौरान कुल 11 छक्के जड़े थे। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल इतिसाह में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में मुलरी विजय की बराबरी कर ली है। बता दें, मुरली विजय ने एक पारी में कुल 11 छक्का लगाया है।

आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

मुरली विजय - 11 छक्के

वैभव सूर्यवंशी - 11 छक्के

श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन - 10 छक्के

Created On :   28 April 2025 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story