IPL 2025: वैभव की शानदार पारी के लिए दिग्गजों ने की तारीफ, क्रिकेट गॉड सचिन तेंदुलकर से लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

- RR ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत
- टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने खेली 101 रनों की विस्फोटक पारी
- वैभव की शानदार पारी के लिए दिग्गजों ने की तारीफ
- क्रिकेट गॉड सचिन तेंदुलकर से लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था। उन्होंने इस दौरान 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। अपने 101 रनों के रिकॉर्ड पारी से उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। बता दें, वैभव फिलहाल केवल 14 साल के हैं और इस उम्र में ऐसा कारनामा करने वाले वह इस टूर्नामेंट के पहल बल्लेबाज हैं।
वैभव के इस जोरदार पारी के लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके नाम की बांढ़ ला दी हैं। इस बीच कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। इनमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हैं।
क्रिकेट के भगवान और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया पर वैभव की तारीफ में पोस्ट करते हुए लिखा, "वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का हस्तांतरण करना, इस शानदार पारी का मूलमंत्र था। अंतिम परिणाम: 38 गेंदों पर 101 रन। शानदार खेला!!"
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे?!! यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का सामना कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी - नाम याद रखें! निडर रवैये के साथ खेल रहा है। अगली पीढ़ी को चमकते हुए देखकर गर्व होता है!"
बता दें, इस विस्फोटक पारी के साथ उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज युसुफ पठान को पछाड़ दिया है। युसुफ ने भी उनकी तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "युवा वैभव सूर्यवंशी को भारतीय द्वारा सबसे तेज आईपीएल शतक का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई! राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ऐसा होते देखना और भी खास है, जैसा कि मैंने किया। युवाओं के लिए इस फ़्रैंचाइजी में वाकई कुछ जादुई है। अभी लंबा सफर तय करना है, चैंपियन!"
इनके अलावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "गर्व है अपने बिहारी बॉय वैभव सूर्यवंशी पर..14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी बन गया..ऐसे ही करते रहो।"
Created On :   29 April 2025 12:57 AM IST