- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- खेत में काम कर रहा था युवक, अचानक...
Beed News: खेत में काम कर रहा था युवक, अचानक पैर फिसला और कुएं में जा गिरा - तोड़ा दम

- तलवाडा गांव में हड़कंप मचा
- पैर फिसलने से कुएं में गिरा युवक
- दर्दनाक मौत
Beed News. गेवराई तहसील के तलवाडा गांव में उस वक्त हड़कंप मचा, जब रोकडा तांडा इलाके के एक कुंए में गिरकर युवक की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह हुआ, किसान के खेत में कुंए के किनारे 27 वर्षीय युवक काम कर रहा था, अचानक उसका पैर फिसला और वो सीधा कुएं में जा गिरा। हादसे के बाद युवक के घर में मातम पसरा है। बताया जा रहा है कि मोहन विष्णु शिंणगारे गणेश नगर में रहता था। वो किसान राजेन्द्र रामराव चव्हाण के खेत मे कुंए के किनारे काम कर रहा था। अचानक मोहन का पैर फिसला और मोहन कुंए में जा गिरा। कुंए में ज्यादा पानी होने के कारण वो संभल नहीं पाया, चोट लगने से पानी की चपेट में आ गया।
लोगों की मदद से युवक को कुंए से बाहर निकाला गया। कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। तलवाड़ा पुलिस थाने के पुलिस कर्मी भीमसेन जाधव समेत पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा, पंचनामा कर शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   28 April 2025 7:08 PM IST