IPL 2025: बदल जाएगा IPL का पूरा पैटर्न! चेयरमैन अरुण धूमल ने दिया बड़ा संकेत, बढ़ सकती है मैचों की संख्या

- BCCI कर सकती है IPL के नियमों में बदलाव
- फैंस की बढ़ती संख्या को देखते हुए BCCI कर सकती है मैचों की संक्या में बढ़ोतरी
- IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल ने दिया संकेत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इस वक्त लोग क्रिकेट के त्योहार कहे जाने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का लुफ्त उठा रहे हैं। फिलहाल टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में 46 मैच खेले जा चुके हैं। इस बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के बढ़ते फैन फॉलोइंग को देखते हुए इसे और आगे ले जाने के लिए एक बड़ी पहल करना चाहती है। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के करोड़ो प्रशंसकों को जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैचों की संख्या बढ़ाने की फिराक में है। बता दें, फिलहाल इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ और फाइनल मिलाकर कुल 74 मैचों का आयोजन किया जाता है। लेकिन बीसीसीआई साल 2028 तक इसे बढ़ाकर 94 तक ले जाना चाहती है। हालांकि, नई फ्रैंचाइजियों के जुड़ने की कोई उम्मीद नहीं है। बता दें, बीसीसीआई 18वें सीजन से ही मैचों की संख्या 74 से बढ़ाकर 84 करना चाहती थी लेकिन शेड्यूलिंग की कमी और ज्यादा डबल हेडर मैचों को मद्देनजर रखते हुए इसे टाल दिया गया।
इस बात की जानकारी खुद आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने मीडिया से बात करते हुए दी। उन्होंने कहा, "आदर्श रूप में हम एक बड़ी विंडो चाहते हैं, ताकि हर टीम को हर टीम के खिलाफ घरेलू और बाहरी मैदान पर खेलने का मौका मिले, इसके लिए आपको 94 मैचों की जरूरत है।" वहीं टीमों की संख्या के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, " फिलहाल दस की संख्या अच्छी है। सबसे महत्वपूर्ण बात टूर्नामेंट में रुचि और हमारे ओर से खेले जाने वाले क्रिकेट की गुणवत्ता है।"
Created On :   28 April 2025 7:23 PM IST