IPL 2025: बीच मैच में आपस में भिड़े दो दिग्गज, वायरल हुआ राहुल-कोहली के बीच तकरार का वीडियो, आखिर क्या था माजरा?

- बीच मैच में आपस में भिड़े राहुल-कोहली
- RCB ने 6 विकेटों से DC को दी मात
- पॉइंट्स टेबल के पहले पायदान पर पहुंची RCB
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के बीच रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तीखी तकरार देखने को मिली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कोहली बल्लेबाजी के दौरान विकेट के पीछे जाकर राहुल से कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कोहली हाथों में बैट लिए विकेट के पीछे जाकर राहुल से तेज आवाज में कुछ कह रहे हैं। हालांकि, दोनों के बीच इस दौरान क्या बातचीत हुई ये स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया। लेकिन वीडियो में ऐसा लग रहा है कि राहुल ने अंपायर के फैसले के बारे में कुछ कहा था जिसपर कोहली नाराज हो गए थे। हालांकि, इसके बाद कोहली अपनी जगह पर तुरंत वापस लौटकर रन चेज पर ध्यान देने लगते हैं।
ये घटना कुलदीप यादव के एक ओवर के दौरान घटी थी। इस दौरान कोहली स्टंप के पीछे खड़े केएल राहुल से कुछ कहते दिखाई दिए। बता दें, वैसे तो दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी गहरी दोस्ती है। उन्हें अकसर मैच के बीच गले लगते देखा गया है। लेकिन कई बार खिलाड़ियों के बीच कुछ चीजों को लेकर मतभेद होना आम बात है।
इसके अलावा कोहली का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह राहुल को जीतने के बाद मजेदार अंदाज में चिढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। याद दिला दें, एम चिन्नास्वामी स्टेडिमय पर दोनों टीमों के बीच जब पिछली बार भिड़ंत हुई थी तब राहुल ने दमदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने के बाद जोर से चिल्ला उठे थे। उन्होंने कहा था कि ये उनका मैदान है। इस बार कोहली ने दिल्ली में बैट पटक कर ये संकेत दिया कि ये उनका मैदान है।
मैच की बात करें तो, आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेटों से जीत हासिल की। अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर 163 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 6 विकेट और 9 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दिग्गज ऑलराउडंर क्रुणाल पांड्या टीम की इस शानदार जीत के हीरो रहे। बता दें, आरसीबी ने इस जीत के साथ ही 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाते हुए पहले पायदान पर काबिज हो गई है।
Created On :   28 April 2025 1:03 AM IST