IPL 2025: 'डू और डाई' मैच में गुजरात का सामना करने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, इस प्लेइंग इलेवन के साथ जयपुर के स्टेडियम पर उतर सकती है दोनों टीमें

- IPL 2025 के 47वें मैच में आमने-सामने होंगे RR और GT
- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में टूर्नामेंट की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स का सामना शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच सोमवार को खेले जाने वाले इस मैच की मेजबानी राजस्थान रॉयल्स का होमग्राउंड यानी सवाई मानसिंह स्टेडियम करने वाला है। इस रोमांचक मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सोमवार को खेले जाने वाले इस मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस जीत के साथ वापस पॉइंट्स टेबल के पहले पायदान पर पहुंचने की कोशिश करेगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के पास इस मैच में जीतने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर राजस्थान इस मैच में हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सीजन की पहली टीम बन जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें, गुजरात टाइटंस ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 6 मौकों पर जीत हासिल हुई है। इसी के साथ ये टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में से केवल 2 जीत के साथ अंक तालिका के नौवें स्थान पर है।
पिच रिपोर्ट
टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अब तक केवल दो मैच खेले गए हैं। इन दो मैचों में एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं, एक बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता हाथ लगी है। बता दें, इस मैदान पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को समान रूप से फायदा मिलता है। यहां की पिच पर अब तक कोई हाईस्कोरिंग मैच तो नहीं देखने को मिली है। इस सीजन में यहां सबसे बड़ा स्कोर 180 रनों का है जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने खड़ा किया था। लेकिन 170-180 रनों के स्कोर वाले मैचों में यहां काफी रोमांच देखने को मिला है।
हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की कुल 7 बार भिडंत हुई है। इन 7 मैचों में गुजरात टाइटंस को 6 मौकों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को केवल एक मैच में जीत नसीब हुई है। ऐसे में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स इस बार पिछले मैच में हार का बदला चुकता कर प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स
रियान पराग (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Created On :   28 April 2025 4:53 PM IST