IPL 2025: 'ई साला कप नामदे' इस बार खत्म होगा RCB का 18 सालों का इंतजार? हालिया फॉर्म को देखते हुए पूरा होता लग रहा है फैंस का सपना

ई साला कप नामदे इस बार खत्म होगा RCB का 18 सालों का इंतजार? हालिया फॉर्म को देखते हुए पूरा होता लग रहा है फैंस का सपना
  • इस सीजन में कप जीत सकती है RCB
  • RCB बनी घरेलू मैदान से बाहर लगातार 6 बार मैच जीतने वाली पहली टीम
  • रविवार को DC को उनके घरेलू मैदान पर 6 विकेटों से दी थी मात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'ई साला कप नामदे' रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का वो नारा जिसे उनके प्रशंसक हर साल दोहराते हैं और उम्मीद करते हैं कि सीजन में उनकी टीम जरूर चैंपियन बनेगी। लेकिन सीजन के अंत होने तक उनके फैन का ये सपना टूट ही जाता है। हालांकि, इस सीजन में आरसीबी का ये नारा सच होता दिखाई दे रहा है। बता दें, इस नारे का मतलब होता है 'इस साल कप हमारे नाम होगा'। अब मौजूदा सीजन में टीम की स्थिती देखकर कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है।

बता दें, बीते रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेटों से शानदार जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल के पहले पायदान पर पहुंच गई है। इसके अलावा टीम ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल, आरसीबी टूर्नामेंट के इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने अपने होमग्राउंड से बाहर लगातार 6 मैचों में जीत हासिल की हो।

रविवार को दिल्ली में खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी की जीत के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार टीम का चैंपियन बनने का सपना पूरा हो सकता है। और कहीं ना कहीं इस बात में सच्चाई भी दिखाई दे रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा सीजन में टीम का फॉर्म काफी शानदार दिखाई दे रहा है। टूर्नामेंट के पिछले सीजन की बात की जाए तो आरसीबी के पास फिनिशर और अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी थी। लेकिन मौजूदा सीजन में उनके पास बल्ले से लेकर गेंद तक अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं।

बता दें, टीम को शुरुआत दिलाने के लिए विराट कोहली काफी अच्छी भूमिका निभाते हैं। कोहली ना केवल शुरुआत बल्कि बीच के ओवरों में भी क्रीज पर खड़े रहकर टीम के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड अपनी गेंदबाजी से टीम को काफी सफलताएं दिला रहे हैं। इसके अलावा टीम के पास टिम डेविड के रूप में एक बेहतर फिनिशर भी मौजूद हैं। वहीं, रविवार को खेले गए मैच में क्रुणाल ने नौ सालों बाद इस टूर्नामेंट में अर्धशतक जड़ गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपने फॉर्म में लौटने का सबूत दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि ये कंप्लीट टीम इस बार खिताब जरूर जीत सकती है।

Created On :   28 April 2025 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story