IPL 2025: पहले मुकेश फिर राहुल, LSG को अपने घरेलू मैदान में झेलनी पड़ी करारी हार, DC ने 8 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला

- DC ने 8 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला
- LSG को अपने घरेलू मैदान में झेलनी पड़ी करारी हार
- टीम के लिए मुकेश कुमार ने किए 4 शिकार, राहुल ने ठोका अर्धशतक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। ईकाना स्टेडियम पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 160 रनों का टारगेट दिया था। इसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 13 गेंद और 8 विकेट शेष रहते ही बाजी मार ली। टीम की इस शानदार जीत में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की अहम भूमिका रही थी।
ईकाना स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी शानदार रही थी। टीम को एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने काफी अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप की थी। लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा था वैसे ही टीम में विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया। आलम ये था कि 15 ओवरों में केवल 110 रनों के स्कोर पर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद आयुश बडोनी ने 36 रनों की शानदार पारी खेल टीम को लड़ने लायक स्कोर खड़ा करने में मदद की।
जब 160 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तब उन्हें पहला झटका चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज करुण नायर के विकेट के तौर पर लगा था। लेकिन इसके बाद अभिषेक और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। वहीं, बची खुची कसर कप्तान अक्षर पटेल ने पूरी कर दी। टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने टीम के लिए 33 रन देकर कुल 4 शिकार किए थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
Created On :   22 April 2025 10:57 PM IST