CM की बढ़ी मुश्किलें: सिद्धारमैया को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, MUDA केस में सीएम की अर्जी खारिज

सिद्धारमैया को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, MUDA केस में सीएम की अर्जी खारिज
  • बीजेपी ने की सीएम से इस्तीफे की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। मंगलवार (24 सितंबर) को कर्नाटक हाई कोर्ट ने MUDA केस में सीएम की अर्जी को खारिज कर दिया है। सीएम सिद्धारमैया ने कथित MUDA घोटाले में अपने खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती दी थी। हालांकि, हाई कोर्ट की नागप्रसन्ना बेंच ने सुनवाई के बाद अर्जी को मानने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि याचिका में जो भी फैक्ट बताए गए हैं उनकी जांच करना जरूरी है। आपको बता दें कि, हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता सीएम पर जोरदार हमला कर उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सिद्धरमैया का पक्ष लेते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, तो इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं पैदा होता।

यह भी पढ़े -सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया के लिये बनेगी बटालियन, पुलिस और सेना में भर्ती के लिये दिया जायेगा प्रशिक्षण

भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को मिला है बहुत बढ़ावा- शिकायतकर्ता

एमयूडीए घोटाले में शिकायतकर्ता टीजे अब्राहम ने हाई कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को बहुत बढ़ावा मिला है। मुझे यकीन है कि न्यायाधीश ने इस फैसले पर पहुंचने के लिए देश भर में विभिन्न निर्णयों में काफी लंबा सफर तय किया है। यह एक शानदार आदेश है। हम इसके लिए तैयार थे।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई, शतरंज ओलंपियाड में भारतीयों ने 6 गोल्ड मेडल किये प्राप्त

सीएम ने कुछ गलत नहीं किया- उममुख्यमंत्री

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सीएम सिद्धारमैया का पक्ष लेते हुए कहा- मुख्यमंत्री द्वारा इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वह किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं। यह भाजपा द्वारा एक राजनीतिक साजिश है। हम उनके साथ खड़े हैं, हम उनका समर्थन करते हैं।

बीजेपी का हमला

भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कोई नैतिक और कानूनी अधिकार नहीं बनता कि वो मुख्यमंत्री बने रहें। आज कांग्रेस पार्टी 'भ्रष्टाचार की दुकान' बन चुकी है। आज भ्रष्टाचार की दुकान का पर्दाफाश हुआ है और सिद्धारमैया को तुरंत इस्तीफा

यह भी पढ़े -मध्यप्रदेश में आज 24-सितंबर-2024 को डीजल की कीमत

सीएम के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेंगलुरू स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बल तैनात है।

यह भी पढ़े -बॉम्बे हाईकोर्ट ने गंभीर मामलों में पुलिस की तकनीकी गलती से आरोपियों की रिहाई पर चिंता जताई

इस्तीफे की मांग- बीजेपी नेता

बीजेपी नेता सीटी रवि ने हाई कोर्ट के फैसले की तारीफ कर लॉ को सबके लिए एक समान बताया। साथ ही, उन्होंने सीएम के इस्तीफे की भी मांग की है।

Created On :   24 Sept 2024 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story