भारत का बढ़ता दबदबा: हम बदल गए हैं और हमारे बारे में दुनिया का नजरिया भी बदल गया- जयशंकर

हम बदल गए हैं और हमारे बारे में दुनिया का नजरिया भी बदल गया- जयशंकर
  • बड़े से बड़े मसले में भारत से सलाह
  • दुनिया में बढ़ा भारत का रूतबा
  • नागपुर के स्मृति मंदिर में पहुंचे जयशंकर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के दौरे पर गए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नागपुर में कहा, दुनिया में कोई भी बड़ा मसला भारत से सलाह-मशविरा किए बिना तय नहीं होता। हम बदल गए हैं और हमारे बारे में दुनिया का नजरिया बदल गया है।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने नागपुर के स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूजनीय डॉ. केबी हेडगेवार और परम पूजनीय गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आपको बता दें हाल ही में लाल सागर में हूती विद्रोहियों की ओर व्यापारिक जहाजों पर किए हमलों ने भारत की चिंता को बढ़ा दिया था। भारत के लिए लाल सागर का समुद्री मार्ग निर्यात मार्गों में से सबसे भरोसेमंद रास्ता है क्योंकि यह भारत को यूरोप, अमेरिका के पूर्वी तट, मध्य-पूर्व और अफ्रीकी देशों से जोड़ता है। निर्यातकों ने हमले की बढ़ती आशंकाओं को देखते हुए शिपमेंट रोक दिए। इस वजह से भारत के निर्यात में 30 अरब डॉलर की गिरावट होने का अनुमान लगाया गया।

बीते कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लाल सागर में चुनौतीपूर्ण सुरक्षा स्थिति पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर चर्चा की। 2024 के लिए हमारे व्यापक सहयोग एजेंडे को साकार करने के लिए उत्सुक हूं। जयशंकर और ब्लिंकन दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत में इजरायल-हमास संघर्ष और यूक्रेन की स्थिति पर विचार विमर्श किया। बातचीत को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि आज शाम मेरे मित्र और अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ एक अच्छी चर्चा हुई। हमारी बातचीत समुद्री सुरक्षा चुनौतियों, विशेष रूप से लाल सागर क्षेत्र पर केंद्रित थी। इसके साथ ही गाजा समेत पश्चिम एशिया में चल रही अमेरिका की नीतियों की सराहना की गई।

.

Created On :   13 Jan 2024 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story