जम्मू कश्मीर: वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ टॉप कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस

वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ टॉप कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस
  • पार्टी एनसी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक तनवीर सादिक ने दी जानकारी
  • एनसी नेता ने कहा वक्फ पर कानूनी लड़ाई अब वहीं लड़ी जाएगी
  • वक्फ (संशोधन) एक्ट के खिलाफ एनसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस हाल ही बने वक्फ (संशोधन) एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका लगाएगी। पार्टी एनसी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक तनवीर सादिक ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए सादिक ने कहा पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के निर्देश पर नेशनल कॉन्फ्रेंस देश की सर्वोच्च अदालत में रिट याचिका दायर करेगी। एनसी नेता ने कहा वक्फ पर कानूनी लड़ाई अब वहीं लड़ी जाएगी।

आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट में वक्फ बोर्ड कानून 2025 के विरोध में अब तक 10 याचिकाएं दायर की गई हैं। सभी याचिकाओं में कानून को मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता को छीनने वाला कहा है। याचिकाकर्ताओं ने अपनी अपनी याचिकाओं में इस नए कानून को शीर्ष कोर्ट से असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं ने उच्चतम न्यायालय से जल्द सुनवाई की मांग की है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने सीजेआई के सामने जल्द से जल्द इस एक्ट पर सुनवाई करने के लिए मेंशन किया है।

वक्फ एक्ट पर अब तक टॉप कोर्ट में एसोसिएशन फॉर द प्रोटैक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR), जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, केरल की शीर्ष मुस्लिम बॉडी समस्थ केरल जमीयतुल उलेमा, एसडीपीआई, तैय्यब खान सलमानी, अंजुम कादरी ,कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, आप विधायक अमानतुल्लाह खान और इंडियन मुस्लिम लीग ने याचिका दायर की है। इनके विरोध में केंद्र सरकार ने भी कैविएट भी दायर की है।

Created On :   9 April 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story