Nitesh Rane On Waqf Board: वक्फ बोर्ड पर हुए जिक्र के बारे में मंत्री नितेश राणे ने की बड़ी घोषणा, कहा- 'हर एक इंच वापस लेनी है'

वक्फ बोर्ड पर हुए जिक्र के बारे में मंत्री नितेश राणे ने की बड़ी घोषणा, कहा- हर एक इंच वापस लेनी है
  • मंत्री नितेश राणे का वक्फ बोर्ड को लेकर बयान आया सामने
  • सनातन बोर्ड की मदद से वक्फ बोर्ड की लेंगे जमीन
  • लाउडस्पीकर को लेकर भी दिया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे एक बार वापस से बयानों को लेकर चर्चा में आए हैं। उन्होंने सनातन बोर्ड की मांग की है और उन्होंने रत्नागिरी में जनसभा संबोधित करते हुए कहा है कि आज इस बात की गरज ये है कि जो वक्फ बोर्ड नाम का हिरवा संकट हिंदुओं पर आया है, जिसको रोकने की जरूरत अब आ चुकी है। मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने गुरुवार को बयान देते हुए कहा है कि, 'वक्फ बोर्ड नाम का संकट हमारे सामने आ पड़ा है। तो इसको रोकने के लिए यहां पर उपस्थित सभी धर्मगुरु से निवेदन है कि जगतगुरु के नेतृत्व में हिंदू धर्म के रक्षण के लिए सनातन बोर्ड की स्थापना की जाए।'

जमीन वापस लेने पर क्या कहा नितेश राणे ने?

नितेश राणे ने आगे कहा कि, 'हिंदू धर्म के संरक्षण के लिए क्या कदम उठाए जाएं, क्या नियम बने? स्वामी नरेंद्र आपको भूमिका लेनी चाहिए। सनातन बोर्ड की मदद से हिंदू रहते हैं, उनके आसपास की गई एक-एक इंच जमीन वापस लेनी है।' साथ ही कहा कि, 'जिस तरह से केंद्र में मोदी जी हिंदुत्व की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं, उस तरह ही देश में सनातन बोर्ड की मदद से हिंदुओं की जमीन का संरक्षण किया जाना चाहिए, ये मेरी मांग है।'

लाउडस्पीकर पर भी दिया बयान

नितेश राणे ने लाउडस्पीकर को लेकर कहा कि, 'अगर आपको लाउडस्पीकर बजाना है तो पाकिस्तान चले जाइए, यहां लाउडस्पीकर नहीं चलेगा।' उन्होंने आगे कहा कि, मस्जिदों पर लगे हुए लाउडस्पीकर के चलते ध्वनि प्रदूषण को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद से ही मुंबई की कई सारी जगहों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। नितेश राणे का कहना है कि, जब मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर की बात होती है तो इनको काफी तकलीफ होती है।

Created On :   21 Feb 2025 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story