चिराग पासवान की प्रतिक्रिया: वक्फ बिल पास होने के बाद चिराग पासवान का बयान आया सामने, कहा- 'सोच समझकर पार्टी ने किया है वक्फ का समर्थन'

वक्फ बिल पास होने के बाद चिराग पासवान का बयान आया सामने, कहा- सोच समझकर पार्टी ने किया है वक्फ का समर्थन
  • राज्यसभा और लोकसभा में वक्फ बिल हुआ पारित
  • चिराग पासवान ने वक्फ बिल के पारित होने पर रखी अपनी बात
  • चिराग पासवान ने मुसलमानों को समझाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में 95 के मुकाबले 128 मतों से पारित हो गया है। इससे पहले लोकसभा में पारित हो गया था। इसके बाद से ही विपक्षी दलों ने सरकार आलोचना की है और लगातार इसका विरोध किया है। इस दौरान ही केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान का बयान भी सामने आया है।

क्या कहा चिराग पासवान?

चिराग पासवान ने वक्फ बिल के पारित होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'मैं मुसलमान समाज के हर एक व्यक्ति से ये कहना चाहता हूं कि अगर उनको नाराजगी है, तो वो मेरे सिर-आंखों पर है। मेरी पार्टी ने जो भी फैसला लिया है वो सोच-समझकर और समाज के हर वर्ग के हित में लिया गया है। हमारा प्रयास है कि सभी को बराबरी का मौका मिले।' चिराग पासवान ने आगे कहा कि, मेरे पिता रामविलास पासवान ने हमेशा ही सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया है। उनके विचार और उनके संस्कार ही मेरे जीवन का आधार हैं। मैं भी उसी सोच और ईमानदारी से आगे बढ़ाने के का में लगा हुआ हैं। वक्त खुद ही बताएगा कि हमारे फैसले सही थे या नहीं थे।

गरीब मुसलमानों के हित में होगा विधेयक- चिराग पासवान

चिराग पासवान मुसलमानों के हित में बताते हुए कहा कि, हमने सबकुछ सोच समझ और परख कर ही इस बिल का समर्थन किया है। इससे गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगी। हर बिंदु पर हम लोगों ने विस्तार से चर्चा की है। जहां पर लोगों को चिंताएं थीं हमने वहां पर भी खुलकर सवाल किए हैं। पार्टी की तरफ से कई सारे सुझाव दिए गए हैं, जिसको कमेटी ने माना है। मेरा मानना है कि आने वाले समय में गरीब मुसलमानों के हित में ये विधेयक होगा और इसको समय ही साबित करेगा।

Created On :   5 April 2025 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story