Waqf Bill: 'वक्फ संशोधन बिल संविधान विरोधी', तेजस्वी यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर बोला हमला

- तेजस्वी यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर बोला हमला
- कहा- 'वक्फ संशोधन बिल संविधान विरोधी'
- 'पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदुओं का 65% आरक्षण क्यों रोके हुए है बीजेपी'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच आरजेडी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लिए 100 फीसदी संविधान विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं।
वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं। वक्फ संशोधन बिल संविधान विरोधी है। समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह के प्रयास करती है, जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्गति से हटे और ध्रुवीकरण के खेल में NDA वाले कामयाब हो सकें।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं दलित हिंदू एवं पिछड़े-अतिपिछड़े-आदिवासी और प्रगतिशील हिंदू भाइयों से कहना चाहता हूं कि यह दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों को सामाजिक-राजनीतिक-आर्थिक-शैक्षणिक और धार्मिक रूप से मुख्य धारा से दूर करने का RSS/BJP का दीर्घकालिक प्रॉजेक्ट है।
'पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदुओं का 65% आरक्षण क्यों रोके हुए है बीजेपी'
तेजस्वी यादव ने कहा- ये शातिर लोग मुसलमान के नाम पर, मुसलमान के साथ-साथ मंडल वाले हिंदुओं का अहित और नुकसान करना चाहते है। मुसलमान ही नहीं इनका असल निशाना दलित-पिछड़ा भी है। तेजस्वी यादव ने कहा- ये दलित और पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदुओं का 65% आरक्षण क्यों रोके हुए है? ये दलित-पिछड़े-अतिपिछड़े और आदिवासी हिंदुओं की गणना क्यों नहीं कराना चाहते? तेजस्वी यादव ने आगे कहा- ये डबल इंजन सरकार धार्मिक न्यास बोर्ड, बड़े मंदिरों के ट्रस्ट इत्यादि में दलित-पिछड़े और आदिवासी हिंदुओं को बराबर की जगह क्यों नहीं देना चाहती?
Created On :   5 April 2025 11:16 PM IST