Murshidabad Violence: वक्फ कानून को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, बोलीं - बंगाल में नहीं लागू होगा, धर्म के नाम पर नहीं होने देंगे बंटवारा, बीजेपी ने किया पलटवार

वक्फ कानून को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, बोलीं - बंगाल में नहीं लागू होगा, धर्म के नाम पर नहीं होने देंगे बंटवारा, बीजेपी ने किया पलटवार
  • वक्फ कानून को लेकर केंद्र पर बरसीं ममता बनर्जी
  • बीजेपी ने बताया फर्जी हिंदू
  • 8 अप्रैल को पूरे देश में लागू हुआ वक्फ कानून

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। वक्फ कानून को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस समेत विपक्ष के सभी दल इसे लेकर सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच पं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह नया वक्फ कानून पं. बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। मंगलवार को कोलकाता में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक बंगाल में ममता दीदी है, मुसलिम समुदाय की संपत्ति की रक्षा करेगी।

उन्होंने कहा, 'कुछ लोग पूछते हैं कि मैं हर धर्म के स्थानों पर क्यों जाती हूं। मैं पूरी जिंदगी जाऊंगी। चाहे कोई गोली मार दे, मुझे एकता से अलग नहीं किया जा सकता। बंगाल में धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं होगा। जियो और जीने दो यही हमारा रास्ता है।'

BJP ने किया पलटवार

ममता बनर्जी के इस बयान पर भाजपा नेता और बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता फर्जी हिंदू हैं, अपनी भाषा और आचरण से उन्होंने यह साबित कर दिया है। मुर्शिदाबाद में मंगलवार को हुई हिंसा में हिंदुओं की दुकानों में तोड़फोड़ की गई, पुलिस पर हमला किया गया। फिर भी ममता चुप हैं।

बता दें लोकसभा और राज्यसभा से पास होने और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद वक्फ संशोधन कानून 8 अप्रैल से पूरे देश में लागू कर दिया गया है। वहीं इसकी संवैधानिकता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं भी दायर की गई हैं। हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस पर सुनवाई करने की तारीख नहीं तय हुई है। इसके साथ ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

Created On :   9 April 2025 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story