राज्यसभा चुनाव लाइव: हिमाचल के बाद यूपी में भी हुआ उलटफेर, बीजेपी ने जीती आठ सीटें, सपा के खाते में आईं दो

हिमाचल के बाद यूपी में भी हुआ उलटफेर, बीजेपी ने जीती आठ सीटें, सपा के खाते में आईं दो
  • 3 राज्यों की15 सीटों पर राज्यसभा चुनाव जारी
  • सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगी वोटिंग
  • 5 बजे से होगी काउंटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की 15 राज्यसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सभी सीटों पर क्रॉस वोटिंग का संशय बना हुआ है। सबसे दिलचस्प चुनाव यूपी की 10 सीटों पर होगा। जहां सपा के विधायकों द्वारा बीजेपी के उम्मीदवार को वोट देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सुबह 9 बजे से शुरु हुई वोटिंग की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम 5 बजे वोटों की काउंटिंग शुरु होगी। बता दें कि देश के 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटें खाली हैं जिनमें से 41 पर निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए हैं। बाकी बची सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।

कहां से कौन उम्मीदवार लड़े रहे चुनाव -

उत्तर प्रदेश - राज्य में कुल 11 उम्मीदवार हैं जिनमें बीजेपी से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्या, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ और सपा से जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन चुनावी मैदान में उतरे हैं।

कर्नाटक - कर्नाटक से पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से अजय माकन, सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर हैं तो वहीं बीजेपी ने नारायण सा भांडगे को तो जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

हिमाचल प्रदेश - इस राज्य से कुल 2 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे हैं। कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी ने हर्ष महाजन उतारा है।

NO MORE UPDATES

Created On :   27 Feb 2024 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story