राज्यसभा चुनाव लाइव: हिमाचल के बाद यूपी में भी हुआ उलटफेर, बीजेपी ने जीती आठ सीटें, सपा के खाते में आईं दो

हिमाचल के बाद यूपी में भी हुआ उलटफेर, बीजेपी ने जीती आठ सीटें, सपा के खाते में आईं दो
  • 3 राज्यों की15 सीटों पर राज्यसभा चुनाव जारी
  • सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगी वोटिंग
  • 5 बजे से होगी काउंटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की 15 राज्यसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सभी सीटों पर क्रॉस वोटिंग का संशय बना हुआ है। सबसे दिलचस्प चुनाव यूपी की 10 सीटों पर होगा। जहां सपा के विधायकों द्वारा बीजेपी के उम्मीदवार को वोट देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सुबह 9 बजे से शुरु हुई वोटिंग की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम 5 बजे वोटों की काउंटिंग शुरु होगी। बता दें कि देश के 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटें खाली हैं जिनमें से 41 पर निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए हैं। बाकी बची सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।

कहां से कौन उम्मीदवार लड़े रहे चुनाव -

उत्तर प्रदेश - राज्य में कुल 11 उम्मीदवार हैं जिनमें बीजेपी से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्या, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ और सपा से जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन चुनावी मैदान में उतरे हैं।

कर्नाटक - कर्नाटक से पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से अजय माकन, सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर हैं तो वहीं बीजेपी ने नारायण सा भांडगे को तो जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

हिमाचल प्रदेश - इस राज्य से कुल 2 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे हैं। कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी ने हर्ष महाजन उतारा है।

Live Updates

  • 27 Feb 2024 7:06 AM GMT

    सीएम योगी से मिलेंगे मनोज पांडे!

    राज्यसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे ने पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद वह मतदान करने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक मनोज पांडे जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं।

  • 27 Feb 2024 7:04 AM GMT

    सपा को बड़ा झटका, मुख्य सचेतक मनोज पांडेय का इस्तीफा

    राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया। रायबरेली के उंचाहर से विधायक और पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने पद से इस्तीफा दे दिया।

  • 27 Feb 2024 7:01 AM GMT

    योगी और अखिलेश ने किया मतदान

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान सीएम योगी ने विक्ट्री साइन दिखाया।

      

  • 27 Feb 2024 6:57 AM GMT

    सीएम सिद्धारमैया ने डाला वोट

    कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने विधानसभा पहुंचकर चुनाव के लिए मतदान किया। राज्य की 4 सीटों पर चुनाव होना है।

  • 27 Feb 2024 6:55 AM GMT

    सीएम सुक्खू ने डाला वोट

    हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वोट डाला।

  • 27 Feb 2024 6:53 AM GMT

    मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे कर्नाटक सीएम

    वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया चुनाव में मतदान के लिए विधासभा पहुंच चुके हैं। बता दें कि राज्य की 4 सीटों पर चुनाव होने हैं।

  • 27 Feb 2024 6:50 AM GMT

    पार्टी की विचारधारा पर डाला गया वोट - सीएम सुक्खू

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "सभी विधायकों ने मतदान किया है, मैं कह सकता हूं कि सबने पार्टी की विचारधारा पर वोट डाला है।"

  • 27 Feb 2024 6:48 AM GMT

    हमारे तीनों प्रत्याशी जीतेंगे - अखिलेश यादव

    वहीं वोटिंग से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के तीनों उम्मीदवारों के जीतने की बात कही। उन्होंने कहा,"हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे।" उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं। भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले(भाजपा की तरफ) जाएंगे।"


  • 27 Feb 2024 6:45 AM GMT

    बैठक में नहीं पहुंचे थे सपा के 8 विधायक

    मतदान से एक दिन पहले यानी  26 फरवरी की शाम सपा ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पार्टी के 8 विधायक शामिल नहीं हुए। ये विधायक हैं चायल विधायक पूजा पाल, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, अमेठी विधायक महाराजी देवी, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय, सिराथू विधायक पल्लवी पटेल और अंबेडकरनगर विधायक राकेश पांडेय शामिल हैं। जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले ये सभी 8 विधायक चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।

  • 27 Feb 2024 6:42 AM GMT

    क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर बोले शिवपाल यादव

     चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कयासों पर सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, "वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे। अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा।" उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवा पार्टी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि BJP को खरीद-फरोख्त की क्या जरूरत पड़ गई? वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. जो जो लाभ पाने वाले हैं, चले जाएंगे, जिनको बहुत वादा किया होगा वो चले जाएंगे.

Created On :   27 Feb 2024 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story