राज्यसभा चुनाव लाइव: हिमाचल के बाद यूपी में भी हुआ उलटफेर, बीजेपी ने जीती आठ सीटें, सपा के खाते में आईं दो

हिमाचल के बाद यूपी में भी हुआ उलटफेर, बीजेपी ने जीती आठ सीटें, सपा के खाते में आईं दो
  • 3 राज्यों की15 सीटों पर राज्यसभा चुनाव जारी
  • सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगी वोटिंग
  • 5 बजे से होगी काउंटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की 15 राज्यसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सभी सीटों पर क्रॉस वोटिंग का संशय बना हुआ है। सबसे दिलचस्प चुनाव यूपी की 10 सीटों पर होगा। जहां सपा के विधायकों द्वारा बीजेपी के उम्मीदवार को वोट देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सुबह 9 बजे से शुरु हुई वोटिंग की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम 5 बजे वोटों की काउंटिंग शुरु होगी। बता दें कि देश के 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटें खाली हैं जिनमें से 41 पर निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए हैं। बाकी बची सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।

कहां से कौन उम्मीदवार लड़े रहे चुनाव -

उत्तर प्रदेश - राज्य में कुल 11 उम्मीदवार हैं जिनमें बीजेपी से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्या, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ और सपा से जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन चुनावी मैदान में उतरे हैं।

कर्नाटक - कर्नाटक से पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से अजय माकन, सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर हैं तो वहीं बीजेपी ने नारायण सा भांडगे को तो जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

हिमाचल प्रदेश - इस राज्य से कुल 2 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे हैं। कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी ने हर्ष महाजन उतारा है।

Live Updates

  • 27 Feb 2024 7:54 AM GMT

    हिमाचल में 9 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग!

    हिमाचल की एक सीट पर हो रहे चुनावों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अब तक डले 67 विधायकों के वोटों में से 9 ने क्रॉस वोटिंग की है। 

  • 27 Feb 2024 7:51 AM GMT

    बीजेपी के सभी उम्मीदवार जीतेंगे - राजा भैया

    राज्यसभा चुनाव पर जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी के सभी उम्मीदवारों के जीतने की बात कही है। राजा भैया ने कहा, "हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा। भाजपा के आठों प्रत्याशी जीतेंगे।"

  • 27 Feb 2024 7:45 AM GMT

    हमारे आठों उम्मीदवार जीत रहे - उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

    राज्यसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, "हमारे आठों प्रत्याशी जीत रहे हैं, सभी मतदाताओं और विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद भाजपा के साथ है।"

  • 27 Feb 2024 7:43 AM GMT

    यूपी के मंत्री ने मनोज पांडे को बताया सनातन समर्थक

    सपा विधायक और मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडे के इस्तीफे पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने कहा,'मनोज पांडे हमेशा से सनातन धर्म के समर्थक रहे हैं। वह हमेशा इसी को लेकर बयान देते रहे हैं। वह चाहते थे कि सभी लोग अयोध्या आएं और दर्शन करें। यही वजह है वह पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास दिखा रहे हैं और ऐसा निर्णय ले रहे हैं।'

  • 27 Feb 2024 7:40 AM GMT

    क्रॉस वोटिंग को लेकर अपना दल के नेता का बड़ा दावा

    चुनाव के बीच अपना दल (एस) के आशीष पटेल ने बड़ा दावा किया है। अपने सभी विधायकों के साथ मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंचे पटेल ने कहा कि इस बार वोटिंग के बीच बड़ा खेल होने जा रहा है। उन्होंने कम से कम 10 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की बात कही। 

  • 27 Feb 2024 7:38 AM GMT

    हिमाचल में भी क्रॉस वोटिंग की अटकलें तेज!

    यूपी के जैसे ही हिमाचल प्रदेश में भी क्रॉस वोटिंग की अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। वहीं पार्टी के विधायक सुदर्शन बब्लू के वोट देने के लिए शिमला नहीं पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि बीमार हैं और पंजाब के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। 

  • 27 Feb 2024 7:18 AM GMT

    आरएलडी ने बीजेपी उम्मीदवार को दिया वोट

    वोटिंग के बीच आरएलडी की ओर से बड़ा दावा किया गया। पार्टी का कहना है कि उनके सभी 9 विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया है। पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया गया कि पार्टी के सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट दिया। पार्टी ने कहा,'राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है। हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है। सभी विधायकों का धन्यवाद है, जिन्होंने देश की मूल भावना के प्रति, चौधरी साहब के आदर्शों, मानकों और उनके सपनों के प्रति अपनी कड़ी मुहर लगाई है। 

  • 27 Feb 2024 7:15 AM GMT

    सीएम योगी से मिले पांच सपा विधायक

    चुनाव के बीच सपा के 5 विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। ये विधायक हैं अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय। इन सभी विधायकों ने विधानसभा सचिवालय में सीएम से मुलाकात की है। वहीं, इस मुलाकात पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी पांच विधायकों पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा है कि ये सभी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई नहीं किया।

  • 27 Feb 2024 7:11 AM GMT

    सपा ने स्वीकार किया मनोज पांडे का इस्तीफा

    वहीं समाजवादी पार्टी ने विधायक मनोज पांडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही पार्टी कार्यालय के बाहर मुख्य सचेतक का बोर्ड भी हटा दिया है।

  • 27 Feb 2024 7:08 AM GMT

    मनोज पांडे के इस्तीफे पर बोले अखिलेश

    वहीं मनोज पांडे के इस्तीफे और पार्टी के अन्य कई विधायकों द्वारा बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने की अटकलों के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा। कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए।"

Created On :   27 Feb 2024 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story