बिहार चुनाव से पहले मुश्किले में नीतीश: वक्फ कानून का समर्थन कर बुरी फंसी JDU, RJD ने पोस्टर्स में गाने के जरिए CM नीतीश को सुनाई खरी-खोटी!

वक्फ कानून का समर्थन कर बुरी फंसी JDU, RJD ने पोस्टर्स में गाने के जरिए CM नीतीश को सुनाई खरी-खोटी!
  • बिहार में इस साल होने है विधानसभा चुनाव
  • वक्फ कानून को लेकर सियासत जारी
  • आरजेडी ने जेडीयू पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव का आगाज होने वाला है। लेकिन, इससे चंद महीने पहले वक्फ कानून की आंच से सूबे का सियासी पारा हाई हो गया है। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के वक्फ कानून के समर्थन पर आरजेडी लगातार निशाना साध रही है। जिसके चलते आरजेडी ने नीतीश कुमार को मुस्लिम विरोधी तक करार दे दिया है। पटना में आरजेडी कार्यालय और शहर में कई जगहों पर लगे पोस्टर्स में नीतीश कुमार के मुस्लिम विरोधी नेता बताया गया है।

पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर्स

इस पोस्टर में नीतीश कुमार की फोटो है। इसमें वे कुर्सी पर बैठे हैं। जबकि, पोस्टर के नीचे ढेर सारी कीले लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साइड में लिखा है, "अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, इफ्तार कराकर लूट लिया वक्फ बोर्ड हमारा। ईद की नमाज में शामिल होकर भी धोखा दे दिया। शुक्रिया नीतीश। अब कब्रिस्तान और मस्जिद की जमीन को लेकर विवाद होगा तो जिम्मेदार आप होंगे।"

इस दौरान पोस्टर में आगे लिखा है कि अपनी कुर्सी के चाहत में आप मुसलमानों के भरोसे से खेल गए। उसके लिए शुक्रिया। आपके बारे में कहा जाता है आप सबके हैं। जान लीजिए जो सबका होता है वो किसी का नहीं होता। पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार एक मुस्लिम व्यक्ति की पीठ में खंजर घोंपते भी नजर आ रहे हैं। वहीं, पोस्टर में एक दिल की भी तस्वीर है, जिसमें तीर आर-पार हो गया है। तीर JDU का चुनावी चिन्ह है। बता दें कि आरजेडी नेता आरिफ जिलानी की तरफ से ये पोस्टर लगवाए गए हैं।

सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर आरजेडी

बता दें, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी लगातार नीतीश कुमार की सेकुलर छवि को नुकसान करने का प्रयास कर रही है। दरअसल, आरजेडी मुसलमानों को यह मैसेज देना चाहती है कि आपके हितों की रक्षा सिर्फ हम कर सकते हैं। वैसे वक्फ विधेयक का डर दिखाकर वोट बैंक को इन्टैक रखने की भी कोशिश है। इस तरह की कवायद से चुनाव में आरजेडी को कितना फायदा मिलेगा यह तो समय ही बताएगा। वैसे मुस्लिमों को आरजेडी का पारंपरिक वोटर माना जाता हैं।

Created On :   10 April 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story