सपा सांसद की चिंता: सपा सांसद को अपनी सुरक्षा को लेकर सताई परेशानी, इलाहबाद हाईकोर्ट में दायर की याचिका

- सपा सांसद रामजी लाल समुन को हुई अपनी जान की चिंता
- इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर की याचिका
- केंद्रीय सुरक्षा की करी मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राणा सांगा को लेकर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को अपनी सुरक्षा को लेकर डर लगने लगा है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को कानून की मदद मांगी है। रामजीलाल सुमन के साथ उनके बेटे और पूर्व विधायक रंजीत सुमन की तरफ से इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने आगरा वाले घर पर हमले और धमकियों के बाद से ही केंद्रीय सुरक्षा मांगी है।
जांच की करी मांग
रामजीलाल सुमन के आगरा वाले घर पर हुए हमले और तोड़फोड़ को लेकर लगातार जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी अपील की है। उन्होंने अपने केंद्रीय सुरक्षा के साथ ही परिवार के सदस्यों और घर की सुरक्षा के लिए भी सेक्योरिटी की मांग की है। आगरा के पुलिस कमिश्नर की तरफ से इस बात के लिए निर्देश दिए जाने की मांग की है और दोबारा ऐसी घटना ना हो ये भी सुनिश्चित करने को कहा है।
कहां होगी सुनवाई?
इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें 12 अप्रैल को कुछ संगठनों की तरफ से आगरा में हो रहे विरोध प्रदर्शन को रोकने की भी मांग की है। रामजीलाल के बेटे और रामजीलाल सुमन ने एक साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सपा सांसद की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से अगले हफ्ते सुनवाई होने की भी संभावना है। जस्टिस राजीव गुप्ता की आने वाली डिविजन बेंच में सुनवाई होगी।
क्या था मामला?
रामजीलाल ने राणा सांगा पर विवादित दिया था, जिसके बाद से ही ये सभी के निशाने पर आ गए थे। सांसद रामजीलाल सुमन भी अपने बयान पर काबिज थे। बीते हफ्ते में उनके आगरा वाले घर पर हमला भी हुआ था और इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल रामजीलाल सुमन की याचिका पर विनीत विक्रम और सीनियर वकील इमरान उल्ला दलील पेश करेंगे।
Created On : 10 April 2025 4:58 PM IST