राज्यसभा चुनाव लाइव: हिमाचल के बाद यूपी में भी हुआ उलटफेर, बीजेपी ने जीती आठ सीटें, सपा के खाते में आईं दो

हिमाचल के बाद यूपी में भी हुआ उलटफेर, बीजेपी ने जीती आठ सीटें, सपा के खाते में आईं दो
  • 3 राज्यों की15 सीटों पर राज्यसभा चुनाव जारी
  • सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगी वोटिंग
  • 5 बजे से होगी काउंटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की 15 राज्यसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सभी सीटों पर क्रॉस वोटिंग का संशय बना हुआ है। सबसे दिलचस्प चुनाव यूपी की 10 सीटों पर होगा। जहां सपा के विधायकों द्वारा बीजेपी के उम्मीदवार को वोट देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सुबह 9 बजे से शुरु हुई वोटिंग की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम 5 बजे वोटों की काउंटिंग शुरु होगी। बता दें कि देश के 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटें खाली हैं जिनमें से 41 पर निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए हैं। बाकी बची सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।

कहां से कौन उम्मीदवार लड़े रहे चुनाव -

उत्तर प्रदेश - राज्य में कुल 11 उम्मीदवार हैं जिनमें बीजेपी से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्या, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ और सपा से जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन चुनावी मैदान में उतरे हैं।

कर्नाटक - कर्नाटक से पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से अजय माकन, सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर हैं तो वहीं बीजेपी ने नारायण सा भांडगे को तो जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

हिमाचल प्रदेश - इस राज्य से कुल 2 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे हैं। कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी ने हर्ष महाजन उतारा है।

Live Updates

  • 27 Feb 2024 12:55 PM GMT

    यूपी में रोकी गई काउंटिंग

    यूपी में सपा और ओपी राजभर की पार्टी की आपत्ति के बाद वोटों की काउंटिंग कुछ देर के लिए रोक दी गई है। दरअसल, राजभर की पार्टी ने दो वोटों पर आपत्तियां जताई है। वहीं सपा ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि दोनों आपत्तियों का समाधान न होने तक मतगणना रोक दिया जाए।  

  • 27 Feb 2024 12:48 PM GMT

    हिमाचल में वोटों की काउंटिंग शुरु, चौंका सकता है नतीजा

    हिमाचल प्रदेश में एक सीट पर हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अगर राज्य में विधायकों की संख्या पर नजर डालें तो इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। लेकिन क्रॉस वोटिंग की आशंका को देखते हुए नतीजा अप्रत्याशित भी आ सकता है। 

  • 27 Feb 2024 12:45 PM GMT

    हिमाचल में भी हुई क्रॉस वोटिंग!

    हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग होने के बाद सुक्खू सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बड़ा दावा किया। जिसके मुताबिक चुनाव में पार्टी के दो से तीन विधायकों के क्रॉस वोटिंग की है। हालांकि उनके दावे की सच्चाई रिजल्ट घोषित होने के बाद होगी।

  • 27 Feb 2024 12:39 PM GMT

    सपा के इन विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

    वहीं चुनाव में सपा के जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की वो हैं - केश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी , मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य। इन सभी ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट डाला।

  • 27 Feb 2024 12:36 PM GMT

    यूपी में वोटिंग पूरी, कुछ देर में नतीजे

    यूपी की दस राज्यसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुल 395 वोट पड़े हैं। इस चुनाव में सपा के आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के दो विधायकों ने जानबूझकर अपने वोट गलत तरीके से दिए हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदान से एक दिन पहले ही सभी विधायकों को वोटिंग करने की ट्रेनिंग दिलाई थी। 

  • 27 Feb 2024 12:31 PM GMT

    बसपा के इकलौते विधायक ने की क्रॉस वोटिंग

    सपा के आधा दर्ज विधायकों के अलावा बसपा के विधायक उमाशंकर ने भी बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की। बता दें कि यूपी विधानसभा में मायावती की पार्टी का इकलौते विधायक है। 

  • 27 Feb 2024 9:52 AM GMT

    सपा का भविष्य अंधकारमय - डिप्टी सीएम मौर्य

    राज्यसभा चुनाव पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी 8 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके साथ ही सपा विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने के सवाल पर कहा, "आज यह स्पष्ट हो गया कि समाजवादी पार्टी कुनबे में अंतर्कलह का स्तर क्या है। अगर देश के विकास के लिए किसी ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट दिया होगा तो हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकारमय है।"

  • 27 Feb 2024 8:29 AM GMT

    'मैं अखिलेश के साथ हूं' - हाकिम चंद बिंद

    यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग के बीच सपा के विधायक हाकिम चंद्र बिंद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा,'मैंने सपा को वोट दिया है। मैं सपा का विधायक हूं और अखिलेश के साथ हूं। मैंने खुलकर और दिखाकर वोट दिया है।' दरअसल, कुछ समय पहले खबर आई थी कि हाकिम चंद्र बिंद बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाल सकते हैं। लेकिन उनके इस बयान ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

  • 27 Feb 2024 8:24 AM GMT

    कोई नहीं बिका होगा तो पूरे वोट मिलेंगे - सीएम सुक्खू

    हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कुछ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की अटकलों के बीच सीएम सुक्खू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा।"

  • 27 Feb 2024 8:21 AM GMT

    पल्लवी पटेल का बड़ा बयान, बताया किसे दिया वोट?

    अखिलेश यादव से विवाद की खबरों के बीच सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा है कि उन्होंने सपा उम्मीदवार को वोट किया है। साथ ही उन्होंने पार्टी प्रमुख से किसी भी तरह के मनमुटाव की खबरों को भी सिरे से नकार दिया है।

Created On :   27 Feb 2024 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story