केजरीवाल का बयान: दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की कटौती से हुए दिल्लीवासी परेशान, केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना

- दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर केजरीवाल का निशान
- केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा
- बिजली सिस्टम को सही करने को लेकर दी टिप्पणी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से बिजली कटौती को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया है। केजरीवाल की तरफ से एक्स पर पोस्ट करके बीजेपी को घेरा गया है। केजरीवाल का कहना है कि, पिछले साल इसी सीजन में पीक डिमांड करीब 85 सौ मेगावॉट थी तब भी बिजली कटौती नहीं हुई थी।
केजरीवाल ने क्या कहा?
केजरीवाल का कहना है कि कल रात दिल्ली के कई सारे इलाकों में कई घंटों तक बिजली गोल थी। केजरीवाल ने आगे कहा है कि, नौ अप्रैल को दिल्ली में पीक डिमांड 5462 मेगावॉट थी। इस पर भी बुधवार की पूरी रात को दिल्ली के कई सारे इलाकों में बिजली नहीं थी। वहीं, पिछले साल गर्मियों के मौसम में ही पीक डिमांड करीब 8500 मेगावॉट थी। इसके बावजूद उनकी सरकार की तरफ से कहीं पर भी बिजली कटौती नहीं हुई थी।
केजरीवाल ने बिजली सिस्टम को सही करने का किया दावा
केजरीवाल ने आगे कहा कि, आम आदमी पार्टी की सरकार ने बीते 10 सालों में दिल्ली की इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम को काफी ज्यादा मुश्किल से ठीक किया गया था। लेकिन बीजेपी सरकार ने वापस से उसको खराब कर दिया है।
आने वाले समय में और गर्मी बढ़ेगी- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि, अभी तो दिल्ली में अच्छे से गर्मी भी नहीं आई है। आने वाले समय में गर्मी और बढ़ेगी, बिजली की मांग भी बढ़ेगी।
Created On :   10 April 2025 5:23 PM IST