तहव्वुर राणा भारत प्रत्यर्पण: मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणे के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की आई प्रतिक्रिया, वक्फ बिल पर भी की चर्चा

- अमेरिका से भारत लौटा आतंकी तहव्वुर राणा
- मुंबई के 26/11 हमले को दिया था अंजाम
- दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर विशेष विमान से लाया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में 26/11 आतंकी हमले को अंजाम देने वाले कुख्यात आतंकवादी तहव्वुर राणा गुरुवार को अमेरिका से भारत पहुंचा। इस दौरान दिल्ली के पाला एयरपोर्ट में स्पेशल विमाने के जरिए तहव्वुर राणा को लाया गया। इसके बाद तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर बयानबाजी तेज हो गई है। इस पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसके अलावा उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनयम के विरोध में भी अपनी बात रखी।
तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की प्रतिक्रिया
सपा सांसद डिंपल यादव ने मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा कि यह अच्छी बात है कि उसे दिल्ली वापस लाया जा रहा है और सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो वास्तव में सकारात्मक है। लेकिन सवाल यह है कि आरोपी को वापस लाने में इतने साल क्यों लगे?
इसके बाद डिंपल यादव ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर संयम और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जाता है, तो मुझे नहीं लगता कि सरकार को कोई आपत्ति होनी चाहिए आखिरकार विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।
वहीं, उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि "जो व्यक्ति भारत माता को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसे कानून के दायरे में लाकर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। UPA की सरकार ने कितने सालों तक कसाब को बैठाकर बिरयानी खिलाई थी। हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं।"
दानिश आजाद ने भी की चर्चा
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, "यह हमारे देश की विजय है, जिसने भारत पर बुरी नजर डाली थी, आज उसका प्रत्यर्पण हुआ है। उसे कड़ी सजा होगी।"
मालूम हो कि अमेरिका से गुरुवार को 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर प्लेन भारत में लैंड कर चुका है। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर तहव्वुर राणा को स्पेशल प्लेन से लाया गया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस थर्ड बटालियन की टीम भी एयरपोर्ट रवाना हुई। इसके बाद अब भारत में आतंकी तहव्वुर राणा पर कार्रवाई होगी।
Created On :   10 April 2025 8:24 PM IST