Delhi CM Oath Ceremony: क्या वीरेंद्र सचदेवा बन सकते हैं सीएम? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने खुद कर दिया साफ, विधायक दल की बैठक को लेकर कही ये बात

क्या वीरेंद्र सचदेवा बन सकते हैं सीएम? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने खुद कर दिया साफ, विधायक दल की बैठक को लेकर कही ये बात
  • सीएम पद को लेकर सचदेवा का बड़ा दावा
  • आज होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
  • 20 फरवरी को शपथग्रहण समारोह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का एलान बस कुछ ही देर में होने वाला है। हालांकि इस समय राजधानी का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस बीच बुधवार (19 फरवरी) को दिल्ली भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कर दिया कि वह सीएम पद की रेस से बाहर हैं। सचदेवा ने कहा कि आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और सीएम का चुनाव होगा। इसी के साथ उन्होंने शपथग्रहण समारोह को लेकर कहा कि कार्यक्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे।

मैं रेस से बाहर- वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज शाम सात बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा। मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं हूं।

कार्यक्रम में कौन-कौन होगा शामिल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व, बिजनेस जगत के दिग्गज और श्रमिकों को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए अधिकतर दिल्लीवासियों को निमंत्रण भेजा गया है।

शपथग्रहण का फिर बदला समय

सबसे पहले शपथग्रहण 20 फरवरी (गुरुवार) को दोपहर 4:30 बजे होनी थी। फिर समय बदल कर सुबह 11 बजे कर दिया गया। लेकिन इस समय को भी बदल दिया गया है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अब सीएम अपनी कैबिनेट के साथ 20 फरवरी को दोपहर 12:35 मिनट पर शपथ लेंगे। समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए तैयारी शुरू भी हो चुकी है।

कितने तरह के स्टेज हुए हैं तैयार?

शपथ ग्रहण समारोह में तीन तरह के स्टेज तैयार किए गए हैं। मुख्य मंच पर पीएम मोदी, उप राज्यपाल वीके सक्सेना के साथ तय किए गए मुख्यमंत्री और उनका मंत्रीमडल मौजूद होगा। वहीं, दूसरे मंच पर धर्मगुरू और विशिष्ट गेस्ट मौजूद होंगे। इसके बाद तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार शामिल होंगे। कैलाश खेर की प्रस्तुति देने की बात हो रही है।

Created On :   19 Feb 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story