वक्फ एक्ट ..विवाद और बवाल: वक्फ संशोधन एक्ट पर आज से शुरू होगी सुप्रीम सुनवाई

- केंद्र सरकार वक्फ एक्ट 2025 पर दाखिल कर चुकी है केवियट
- 73 याचिकाओं पर होगी सुनवाई
- सीजेआई की अगुवाई में तीन जजों की विशेष पीठ करेगी सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सर्वोच्च अदालत में आज वक्फ को लेकर आए नए कानून की सुनवाई होनी है। आपको बता दें हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार संशोधित वक्फ एक्ट लेकर आई है। तमाम विपक्षी दल और मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे है। नए एक्ट के विरोध में टॉप कोर्ट में कई याचिकाएं लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ऐसी 73 याचिकाओं पर सीजेआई के अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ आज दोपहर में सुनवाई करेगी। याचिकाओं पर सुनवाई से पहले ही केंद्र सरकार ने कोर्ट में कैविएट दाखिल कर रखी है।
सीजेआई संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की पीठ दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई करेगी कुल 73 याचिकाएं कोर्ट के समक्ष सूचीबद्ध की गई हैं। इन याचिकाओं में 1995 के कानून के खिलाफ हिंदू पक्षों द्वारा दायर दो याचिकाएं भी शामिल हैं। कुछ याचिकाकर्ताओं ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह निर्णय आने तक कानून पर अंतरिम रोक लगाए।
याचिका दायर करने वाले राजनीतिक दलों में कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई, वाईएसआर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीवीके, आरजेडी, जेडीयू, एआईएमआईएम, आप, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. महाराष्ट्र, असम, राजस्थान जैसे कुछ राज्य सरकारों ने भी कानून का समर्थन करते हुए हस्तक्षेप याचिकाएं दाखिल की हैं और मामले में पक्ष बनने का अनुरोध किया है। केंद्र सरकार ने इस मामले में केवियट दाखिल की है।
याचिकाकर्ता
शीष कोर्ट में याचिका दायर करने वाले प्रमुख याचिकाकर्ताओं में असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM अध्यक्ष एवं सांसद, आप विधायक अमानतुल्लाह खान, जमीअत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, समस्त केरल जमीयतुल उलमा एवं इसके महासचिव अलीकुट्टी मुसलियार भी शामिल हैं. इनके अलावा राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा और फैयाज अहमद भी हैं।
मोहम्मद शफी और अन्य तीन मुस्लिम नागरिक के अलावा एनजीओ - असोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स और उत्तर प्रदेश के मदरसे के प्रबंधक अंजुम कादरी भी हैं. मोहम्मद फ़ज़लुरहीम, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव के अलावा आईयूएमएल सांसद पी.के. कुन्हालिकुट्टी, मोहम्मद बशीर, अब्दुस्समद समदानी, और राज्यसभा सांसद वी. अब्दुल वहाब ने भी अर्जी लगाई है। मोहम्मद जावेद, कांग्रेस सांसद (किशनगंज, बिहार), महुआ मोइत्रा, टीएमसी सांसद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP), तमिलगा वेत्रि कज़गम (TVK) – अभिनेता विजय की पार्टी, जिया उर रहमान, समाजवादी पार्टी सांसद (संभल, उत्तर प्रदेश), मोहम्मद नेहालुद्दीन, आरजेडी नेता और पूर्व बिहार सुन्नी वक्फ़ बोर्ड अध्यक्ष भी शामिल हैं।
Created On :   16 April 2025 9:51 AM IST