नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस का आज ईडी के खिलाफ पूरे देश में धरना प्रदर्शन

- 'गांधी परिवार किसी से डरने वाला नहीं-सफकाल
- कांग्रेस ने बताया तानाशाही और बदले की राजनीति
- विपक्ष को चुप कराने के लिए सरकार की तरफ से की गई एक संगठित साजिश -वेणुगोपाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस आज प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगी। कांग्रेस का ये विरोध प्रदर्शन ईडी की ओर से नेशनल हेराल्ड केस में 9 अप्रैल को स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट के खिलाफ है, क्योंकि इसमें कई कांग्रेस नेताओं के नाम है। ईडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुमन दुबे और कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का नाम है। गांधी परिवार के खिलाफ पेश किए आरोपपत्र को लेकर कांग्रेस वर्कर्स आज सड़क पर उतरकर जांच एजेंसी ईडी का विरोध करेंगे। ईडी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तानाशाही और बदले की राजनीति का आरोप लगाते हुए हमला बोला है।
आपको बता दें ईडी ने यह चार्जशीट धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 3 (मनी लॉन्ड्रिंग) और धारा 4 (सजा) के तहत पेश की है। ईडी की इसी चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस ने आज मोर्चा खोला है। पार्टी ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई को तानाशाही और बदले की राजनीति बताया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा यह सिर्फ एक कानूनी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक विपक्ष को चुप कराने के लिए सरकार की तरफ से की गई एक संगठित साजिश है।
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ हर्षवर्धन सपकाल ने नेशनल हेराल्ड केस पर कहा ये पूरा घटनाक्रम विपक्ष को डरा धमका कर चुप बैठाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन राहुल गांधी और गांधी परिवार किसी से डरने वाला नहीं है।
Created On :   16 April 2025 9:34 AM IST