दिल्लीवासियों को मिलेगी राहत!: रेखा गुप्ता सरकार की कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन चार प्रमुख वर्गों को बिजली पर मिलती रहेगी सब्सिडी, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने की पुष्टि

रेखा गुप्ता सरकार की कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन चार प्रमुख वर्गों को बिजली पर मिलती रहेगी सब्सिडी, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने की पुष्टि
  • रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा फैसला
  • दिल्ली में बिजली पर मिलती रहेगी सब्सिडी
  • ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट बैठक बुलाई गई। इस बैठक में बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। इस बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री आशीष सूद और परिवाहन मंत्री पंकज सिंह ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि कैबिनेट ने चार प्रमुख वर्गों के लिए बिजली सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। इसमें किसानों, 1984 सिख दंगा पीड़ितों, मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं और वकीलों के चेंबर से जुड़े उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी शामिल है।

विपक्ष कर रहा झूठी राजनीति - आशीष सूद

ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा की विपक्ष द्वारा सब्सिडी खत्म होने की अफवाहें पूरी तरह बेबुनियाद हैं और यह फैसला उन सभी दावों का जवाब है। सूद ने विपक्ष पर झूठी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि सरकार पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से अपने काम में जुटी है। उन्होंने कहा कि सरकार समय आने पर सभी झूठों का पर्दाफाश करेगी।

बता दें, इस बैठक में नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी को लेकर भी चर्चा हुई। परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि जब तक नई ईवी पॉलिसी 2.0 लागू नहीं होती, तब तक पुरानी नीति लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के ऑटो या सार्वजनिक परिवहन अभी बंद होने की बात निराधार है। साथ ही पिछली सरकार पर ईवी सब्सिडी जारी न करने का आरोप भी लगाया और कहा "पिछली सरकार ने ईवी खरीद पर सब्सिडी की राशि जारी नहीं की, जिसकी वजह से उन उपभोक्ताओं को आज तक उनका हक नहीं मिल पाया ऐसे में जब तक नई ईवी पॉलिसी 2.0 बनती है , तब तक पुरानी ईवी पॉलिसी लागू रहेगी।"

गर्मियों के मौसम को लेकर कही ये बात

मंत्री आशीष सूद ने गर्मियों के मौसम में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए भी बैठक की। उन्होंने एक्स पर लिखा, "गर्मियों में पेयजल आपूर्ति, बहते सीवर एवं जनकपुरी विधानसभा से जुड़ी समस्यों के संबंध में दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ शिल्पा शिंदे और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं सीवर को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए।"

Created On :   15 April 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story