वक्फ पर सीएम ममता: वक्फ कानून पर सीएम ममता बनर्जी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा- 'बंगाल में हम शांति चाहते हैं...'

वक्फ कानून पर सीएम ममता बनर्जी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा- बंगाल में हम शांति चाहते हैं...
  • पश्चिम बंगाल में हो रही है लगातार हिंसा
  • वक्फ कानून को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने तोड़ी अपनी चुप्पी
  • प्रदेश में शांति की करी मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चमि बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर भारी हिंसा हुई है, जिसके बाद मामला तो कंट्रोल कर लिया गया था लेकिन माहौल अब भी चिंताजनक है। प्रदेश में शांति बनी रहे इसके लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीमें स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लगातार तैनात हैं। इसी दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है और उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने पूरी हिंसा का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है।

सीएम ने क्या कहा?

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, 'हम हर धर्म समभाव में भरोसा रखते हैं। मैं रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद में विश्वास रखती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अगर बीजेपी की बात पर उत्तेजित होकर बंगाल में किसी तरह की अशांति फैलानी है तो उसको कंट्रोल करें। जब हम दुर्गा पूजा मनाते हैं, तो वे कहते हैं कि हम मनाने नहीं देते हैं। घर-घर में सरस्वती पूजा मनाई जाती है और वो कहते हैं कि हम ऐसा करने नहीं देते हैं। सभी को धर्मों का सम्मान करना चाहिए, ये ही परंपरा है।'

वक्फ कानून पर क्या कहा?

सीएम ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा पर उन्होंने विपक्ष की तरफ से लगाए गए सारे आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि, 'अगर तृणमूल कांग्रेस इस हिंसा में शामिल होती है तो हमारे खुद के नेताओं के घरों पर हमले नहीं होते।' इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'कुछ लोग दूसरे राज्यों की हिंसा के पुराने वीडियो दिखाकर उन्हें बंगाल की घटना बताकर फैलान की कोशिश कर रहे हैं और झूठा प्रचार कर रहे हैं जिससे लोगों को गुमराह किया जा सके।'

आइए हम एकजुट रहें, हम एक साथ साहसपूर्वक लड़ें- सीएम ममता बनर्जी

मुस्लिम मौलवियों के साथ बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं INDIA गठबंधन) से अपील करूंगी कि आइए हम एकजुट रहें, हम एक साथ साहसपूर्वक लड़ें। यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, इसका प्रभाव हर किसी पर पड़ेगा। आज आपके खिलाफ हो रहा है कल किसी और के खिलाफ होगा। अब ये UCC लाना चाहते हैं। आप मुसलमानों के खिलाफ हैं लेकिन सऊदी अरब में आप मुसलमानों से मिलते हैं। अगर आप दुबई, UAE जाते हैं तो आप वहां किसकी मेहमाननवाजी लेते हैं। आप अपने देश में एक बात और बाहर दूसरी बात करते हैं।

क्या भाजपा के पास अकेले बहुमत है? आपके पास नहीं है, फिर भी आप ये सब करते हैं। आज देखिए, चंद्रबाबू नायडू चुपचाप बैठे हैं। नीतीश बाबू चुपचाप बैठे हैं, पूरा समर्थन दे रहे हैं। क्यों? क्योंकि भाजपा उन्हें कुछ शक्ति दे देगी। क्या आप इस शक्ति के लिए अपना दिल और खून भी दे देंगे? क्या आपको उन्हें वोट देना चाहिए था?" उन्होंने आगे कहा कि, 'अगर वक्फ एक्ट में बदलाव करना है तो आपने संविधान संशोधन क्यों नहीं किया? इस एक्ट को दो तिहाई बहुमत से पास होना चाहिए। सिर्फ बहुमत से पास नहीं होता, लेकिन आपने चाल चली। संविधान संशोधन करने की बजाय आप बिल ले आए।'

Created On :   16 April 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story