बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'काम नहीं आएगा माय-बाप समीकरण', डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला

काम नहीं आएगा माय-बाप समीकरण, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला
  • इस साल बिहार में होंगे विधानसभा चुनाव
  • विजय कुमार सिन्हा ने सहरसा में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस सियासी रण में विजय हासिल करने के लिए सभी दलों ने रणनीति बनानी शुरु कर दी है। इसी क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को सहरसा पहुंचे। उन्होंने यहां 24 अप्रैल को मधुबनी जिले मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में माय-बाप समीकरण काम नहीं आएगा।

बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एनडीए के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सहरसा से हजारों की संख्या में पीएम के कार्यक्रम में शामिल हों। उन्होंने कहा, "मधुबनी के आसपास के जिलों के लोगों को पीएम के जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। विकसित बिहार के संकल्प को मजबूती प्रदान करने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। बाढ़ प्रभावित इलाकों को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने बजट मे बड़ी सौगात दी है।" उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

हर बार फ्लॉप होते हैं तेजस्वी

इधर, दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मीटिंग को लेकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव हर बार सरकार बनाने के लिए ही दावा करते हैं। लेकिन फ्लॉप हो जाते हैं।"

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा, "पिछले लोकसभा चुनाव में भी दावा किया, पर कितनी सीटें आईं, वह आप लोगों के सामने है। इस बार के चुनाव में 2010 से भी बुरा हाल होगा। 2010 में माय समीकरण काम नहीं आया था। 2025 के चुनाव में बाप-माय समीकरण भी काम नहीं आएगा। विपक्षी नेता सिर्फ चुनाव आने पर बैठक करते हैं, लेकिन एनडीए हमेशा विकास को लेकर भी बैठक और मुद्दों पर बैठक जारी करता है। इससे पहले विजय सिन्हा ने कहा था कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से एनडीए की जीत होगी और पश्चिम बंगाल में भी एनडीए की सरकार बनेगी।

Created On :   15 April 2025 7:15 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story