Union Budget 2025: '12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री अच्छा फैसला लेकिन...', शशि थरूर का बजट पर बड़ा बयान

12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री अच्छा फैसला लेकिन..., शशि थरूर का बजट पर बड़ा बयान
  • शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश किया केंद्रीय बजट
  • बजट पर गरमाई सियासत
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में शनिवार (01 फरवरी) को बजट पेश किया। बजट में कई बड़े ऐलान किए गए, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में सरकार द्वारा टैक्स पेयर्स को दी गई राहत पर हो रही है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बजट में 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री करने को अच्छा निर्णय बताया है। लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने एक सवाल भी पूछा है कि जिन लोगों के पास रोजगार नहीं है उनके लिए बजट में क्या है?

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मिडिल क्लास के लिए जो टैक्स कट हुआ है, वह अच्छी बात हो सकती है। अगर आपके पास नौकरी है, सैलरी आती है तो आप अब से कम टैक्स भरोगे। लेकिन महत्वपूर्ण सवाल यह कि अगर हमारे पास नौकरी नहीं है, सैलरी नहीं है, तब क्या?'

उन्होंने आगे पूछा, 'मैं मानता हूं कि अगर आपके पास नौकरी है और आपकी सैलरी 12 लाख तक है तो आपका खुश होना तो बनता है। लेकिन बेरोजगारों के लिए बजट में क्या था? हमने वित्त मंत्री के मुंह से एक बार भी बेरोजगारी और महंगाई दर जैसे शब्द नहीं सुने।'

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आने वाले चुनाव को देखते हुए बजट तैयार करने का आरोप भी लगाया। थरूर ने कहा कि यदि आप बिहार में रह रहे हो और आप एक सहयोगी पार्टी से हो तो निश्चित तौर पर इससे आपको ऐसी सुविधा मिलेगी जिससे चुनाव में फायदा पहुंचे।

बता दें कि इस बार सरकार ने देश के मध्यमवर्गीय लोगों को बजट में बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में 12 लाख तक की सालाना आय को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सीमा 12.75 लाख है. यहां 75 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन है।

Created On :   2 Feb 2025 9:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story