बाबा बागेश्वर के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर खूब बरसे

बाबा बागेश्वर के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर खूब बरसे
  • बिहार में बाबा बागेश्वर को लेकर सियासत तेज
  • बिहार की सियासत में बाबा की एंट्री
  • बाबा का कथा या बीजेपी की रणनीति!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार की राजधानी पटना में हनुमंत कथा कर रहे हैं। इस बीच राज्य के सत्ताधारी दल और आरजेडी के नेता बाबा पर लगातार हमलावर है। इस बीच धीरेंद्र शास्त्री के कथित बयान "बिहार 'हिंदू राष्ट्र' की आग भड़काएगा" पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी। मंगलवार को सीएम नीतीश ने कहा, "जो (धीरेंद्र शास्त्री) लोग ऐसा कह रहे हैं क्या वे सभी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पैदा हुए थे? ऐसा कहने की क्या जरूरत है? आप जो भी धर्म अपनाना चाहते हैं उसका पालन करें। लेकिन नाम बदलने के प्रस्ताव आश्चर्यजनक हैं। क्या यह भी संभव है?"

सीएम नीतीश ने कहा कि संविधान के खिलाफ कोई क्या ही माहौल बनाएगा? कोई एक व्यक्ति संविधान में बदलाव नहीं कर सकता है। सभी चीज की एक प्रक्रिया होती है। सीएम नीतीश ने भावुक अंदाज में कहा कि मैं समझता हूं कि किसी भी धर्म के खिलाफ कोई बात नहीं होनी चाहिए। कौन किसकी पूजा करता है ये उसका व्यक्तिगत मामला है। सभी को अपने ढंग से पूजा करने का अधिकार है।

सीएम नीतीश ने कही ये बड़ी बातें

पटना के फुलवारीशरीफ में मंगलवार को परिवहन परिसर का उद्धाटन करने बाद सीएम नीतीश कुमार मीडिया के सामने मुखातिब हुए। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे। तब सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसी के आयोजन में हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या संविधान के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है? तब बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान के खिलाफ कोई माहौल नहीं बना सकता है। अगर संविधान में किसी भी तरह का संशोधन होता है, तो उसकी एक प्रक्रिया है। संशोधन होने के लिए लोकसभा और राज्यसभा की दो-तिहाई बहुमत को हासिल करना होगा। फिर सीएम ने कहा कि अगर कहीं संविधान का उल्लंधन किया जा रहा है तो यह ठीक नहीं है।

मीडिया से मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सात धर्म है। सभी लोग अपनी इच्छा से अलग-अलग धर्म को मानते हैं और सबकी इज्जत होनी चाहिए। किसी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वे इधर-उधर हस्तक्षेप करें। देश के सभी नागरिकों को पूजा करने अधिकार है और यह हर व्यक्ति का खुद का अधिकार है। इसमें देश की नीतियों से उसका कोई लेना देना है। सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि केवल बिहार की जनता में ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों में जाति और धर्म के नाम पर एकता होना बेहद जरूरी है। साथ ही किसी भी धर्म के खिलाफ बात नहीं होनी चाहिए।

Created On :   16 May 2023 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story