उत्तरप्रदेश: सपा नेता आजम खान के बेटा अब्दुल्ला आजम खान 17 महीने बाद हरदोई जेल से रिहा

- योगी सरकार आने के बाद से आजम की बढ़ी मुसीबत
- दो जन्म प्रमाण पत्र के केस में पिता, पत्नी और बेटे को हुई थी सजा
- आजम खान आज भी जेल में है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान 17 महीने के बाद हरदोई जेल से रिहाई हो गए है। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई हो गई।
कोर्ट ने 18 अक्टूबर 2023 को दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को सजा सुनाई थी। सपा नेता आजम खान, उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फात्मा और बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला को 7-7 के कारावास की सजा सुनाई थी। सपा नेता आजम खान सीतापुर जेल में सजा भुगत रहे हैं,डॉ. तंजीन फात्मा रामपुर जेल में बंद थी, जो 7 माह 11 दिन बाद बेल पर बाहर आई थीं। बेल मिलने पर अब्दुल्ला 17 महीने बाद हरदोई जेल से छूटा है।
यूपी में 2017 में हुए सियासी बदलाव का सबसे ज्यादा असर आजम खान परिवार पर पड़ा। योगी सरकार के आने के बाद आजम खान के खिलाफ एक के बाद एक एक कर कई कानूनी शिकंजा कसते गए। उन पर 90 से ज्यादा केस दर्ज हो गए।
अब्दुल्ला आजम खान के जेल से बाहर आना का रामपुर की राजनीति पर क्या असर प्रभाव पड़ेगा ये आगामी समय में देखने को मिलेगा। आपको बता दें खान के जेल जाने से रामपुर की सियासी जमीन एकदम बदल गई है। अब देखना है कि वो किस प्रकार की राजनीति रामपुर में करेंगे।
Created On :   25 Feb 2025 6:59 PM IST