बिहार सियासत: RJD का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, हरे रंग की टी-शर्ट में नजर आए नेता, नीतीश सरकार पर साधा निशाना, जानें आरक्षण से जुड़ी क्या है मांग?

RJD का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, हरे रंग की टी-शर्ट में नजर आए नेता, नीतीश सरकार पर साधा निशाना, जानें आरक्षण से जुड़ी क्या है मांग?
  • आरजेडी का बिहार सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट
  • आरक्षण का उठाया मुद्दा
  • नीतीश सरकार पर लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) आए दिन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार (25 मार्च) को भी महागठबंधन ने बिहार बजट सत्र के दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सभी नेताओं ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर जोरदार नारेबाजी की। सभी ने अपने-अपने हाथों में बैनर पकड़े हुए थे। विपक्ष दल के नेताओं की मांग है कि आरक्षण की सीमा में बढ़ोतरी होनी चाहिए। साथ ही, सरकार पर दलितों और पिछड़ों के हक मारने का भी आरोप लगाया।

ड्रेस कोड में नजर आए नेता

हरे रंग की टी शर्ट पर स्लोगन भी लिखे हुए थे। टी-शर्ट पर 'तेजस्वी सरकार के समय बिहार में बढ़े 65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करो' लिखा हुआ था।

क्या है नेताओं की मांग?

राजद विधायक ललित यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में हम लोगों ने आरक्षण का दायरा बढ़ाने का विधेयक बिहार विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों से पारित कराया था। जाति आधारित गणना के बाद आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई थी। आज सरकार इसको 9वीं अनुसूची में शाम‍िल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब दोनों सदनों में यह पारित हो गया तो इसको नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं शाम‍िल क‍िया जा रहा? जिसकी जितनी संख्या है, उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलेगी।

दिल्ली संसद तक पहुंचा मामला

RJD नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारी मांग स्पष्ट है। OBC को 65% आरक्षण की मांग को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे सांसद भी आज दिल्ली संसद में ये मुद्दा उठा रहे हैं। बिहार के लोगों के साथ छल हुआ है।

Created On :   25 March 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story