स्वच्छ भारत से लेकर नई ससंद तक ,पीएम मोदी के 9 साल 9 बड़े काम

स्वच्छ भारत से लेकर नई ससंद तक ,पीएम मोदी के 9 साल 9 बड़े काम
  • 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत
  • 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी बने प्रधानमंत्री
  • पीएम मोदी के अहम फैसले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मई 2014 में लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की। 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की कमान संभाली। उसके बाद 2019 के आम चुनावों में मोदी सरकार ने पुन: वापसी की थी। अब पीएम मोदी की सरकार को नौ साल पूरे हो चुके है। इन नौ सालों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तमाम अहम फैसले हुए।

मोदी के 9 साल 9 बड़े फैसले

2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की।

2015 में पीएम आवास योजना को तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।

2016 में नोटबंदी का फैसला

2017 में जीएसटी लागू

2018 में आयुष्मान भारत योजना

2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला

2020 में मोदी सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया।

2021 में कोविड महामारी के दौरान मोदी सरकार ने स्वदेशी वैक्सीन के जरिये वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की।

2022 में मोदी सरकार ने 5G सेवाओं की शुरुआत की।

स्वच्छ भारत अभियान से लेकर स्वदेशी वैक्सीन और नई संसद

मोदी सरकार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 12 करोड़ शौचालय बने। पीएम मोदी के कार्यकाल में 48.93 करोड़ लोगों ने जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस के साथ अपने बैंक खाते खुलवाए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बिना गारंटी के लोगों को सस्ता ऋण दिया गया। इस योजना के तहत अब तक 40.82 करोड़ लोगों को 23.2 लाख करोड़ का कर्ज मिल चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 3.45 करोड़ आवास घर बन चुके है। वहीं मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9.59 करोड़ घरों में एलपीजी सिलेंडर गैस कनेक्शन की पहुंच बनी।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 4.44 करोड़ लोगों का मुफ्त इलाज हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। हर घर जल योजना के तहत अब तक 11.66 करोड़ परिवारों को स्वच्छ जल पीने के लिए नल कनेक्शन। वहीं, कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुए कोविड टीकाकरण में अब तक 220.67 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। आज यानी 28 मई को पीएम मोदी ने नई भव्य संसद का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया।

Created On :   28 May 2023 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story