पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे

पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे
  • देश का नया संसद भवन
  • लोकसभा अध्यक्ष ने पीएम मोदी को किया आमंत्रित
  • नए संसद भवन का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में बने नवनिर्मित संसद भवन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, नए संसद भवन का निर्माण अब पूरा हो गया है। नया भवन आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है।

खबरों के मुताबिक चार मंजिला नए संसद भवन में मंत्रियों और पार्टियों के अतिरिक्त सांसदों का भी अपना रूम होगा। संसद के मार्शल और कर्मचारी नई वेशभूषा में नजर आएंगे। जिसे राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) ने डिजाइन किया हुआ है। नए संसद भवन में सेंट्रल हॉल नहीं होगा। इसकी जगह कमेटी हॉल होगा। नए संसद भवन में संविधान कक्ष बनाया गया है। इसके अलावा लाउंज, पुस्तकालय, कैंटीन की सुविधा है।

आपको बता दें लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों ने सरकार से नए संसद भवन के निर्माण का आग्रह किया था। सदनों के पांच अगस्त 2019 को सरकार से किए गए आग्रह पर प्रधानमंत्री मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था। इसे पुराने संसद भवन से 17,000 वर्गमीटर बड़ा बनाया गया है।

भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 जबकि राज्यसभा में 384 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था की गई है। दोनों सदनों का संयुक्त सत्र लोकसभा चैम्बर में ही आयोजित होगा। अभी के संसद भवन में लोकसभा में 550 जबकि राज्यसभा में 250 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था है।



Created On :   19 May 2023 3:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story