बिहार पॉलिटिक्स: चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में एंट्री पर लालू यादव का कटाक्ष, तेजस्वी यादव को बताया अगला मुख्यमंत्री

- बिहार में इस साल होने है विधानसभा चुनाव
- निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर लालू यादव का तंज
- तेजस्वी यादव को बताया अगला मुख्यमंत्री
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल के अंत से पहले विधानसभा चुनाव का आगाज होने वाला है। इससे पहले राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के चीफ लालू यादव जहानाबाद के मीरा बिगहा में प्रो. डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने पर सवाल पूछा। इस पर लालू यादव ने कहा कि इस बार उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने राज्य में आरजेडी सरकार बनने का दावा किया।
निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर प्रतिक्रिया
इस दौरान मीडिया ने आरजेडी चीफ से पूछा सी वोटर के सर्वे में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की पहली पसंद माना जा रहा है? इस पर लालू यादव ने कहा कि हां सरकार बनेगी। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में आना चाहिए? इस पर लालू यादव ने कहा कि आने दो।
बता दें, लालू यादव अपने दोस्त और लालू दरबार के नव रत्न के तौर पर जाने वाले प्रो. चंद्रिका प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने शोक सभा में पहुंचे थे। लंबे समय से लालू यादव और चंद्रिका प्रसाद एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। इस दौरान लालू यादव ने चंद्रिका यादव के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की तारीफ भी की थी।
लालू यादव ने चंद्रिका प्रसाद यादव को दी श्रद्धांजलि
इसके अलावा लालू यादव जगन्नाथ पूरी की तर्ज पर बन रहे मंदिर कार्य का जायजा लेने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मंदिर में 45 मिनट पूजा करने के बाद रवाना हो गए। इस बीच लालू यादव प्रो. चंद्रिका प्रसाद यादव के बेटे डॉ अजय कुमार से मुलाकात की। इसके बाद अजय कुमार ने आरजेडी चीफ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिता का आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से मित्रवत संबंध रहा है।
अजय कुमार यादव ने कहा कि लालू यादव मुख्यमंत्री और भारत सरकार में रेलमंत्री रहते हुए भी मेरे गांव टेंपल सिटी मीरा बिगहा आते रहे है और यहां के विकास में उनका अहम योगदान रहा है। पिता जी के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को लेकर लालू यादव कभी खुश रहा करते थे। शोक की इस बेला में उनका आना पूरे परिवार और शैक्षिक जगत को संबल देगा।
Created On :   2 March 2025 7:10 PM IST