महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: पैसे बांटने के आरोप पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कांग्रेस नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा
- विनोद तावड़े ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रिया श्रीनेत को भेजा नोटिस
- आरोपों के बाद तावड़े और बीजेपी प्रत्याशी राजन नाईक के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद तावड़े ने महाराष्ट्र चुनाव में पैसे बांटने के आरोप पर कांग्रेस नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है। तावड़े ने ये कानूनी नोटिस कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रिया श्रीनेत को भेजा है। कांग्रेस नेताओं ने तावड़े पर रकम देकर मतदाताओं को प्रभावित कराने का आरोप लगाया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि नालासोपारा के चुनाव क्षेत्र के एक होटल में विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपए बांटते हुए पकड़े गए। इस प्रकार का झूठ उन्होंने जो मेरे बारे में कहा। उनकी आदत हो गई है। जबकि चुनाव आयोग और पुलिस को कुछ नहीं मिला। पिछले 40 वर्षों से मैं राजनीति में हूं और एक सामान्य घर से आता हूं आपने उस कार्यकर्ता की बदनामी करने का प्रयास किया। उन्होंने जानबूझकर मेरी बदनामी करने की कोशिश की है इसलिए आज मैंने उन तीनों को नोटिस जारी किया है और उसमें मैंने कहा है कि वे मुझसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें।
आपको बता दें बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से कुछ देर पहले मंगलवार को विनोद तावड़े पर विरार के होटल में पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया था। ठाकुर के इन आरोपों के बाद कई विपक्षी दलों के नेताओं ने तावड़े पर एक के बाद कई आरोप लगाए। आरोप लगाने में एनसीपी सीपी और शिवसेना यूबीटी के नेता भी शामिल है। आरोपों को लेकर पुलिस ने तावड़े और बीजेपी प्रत्याशी राजन नाईक के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं। विनोद तावड़े ने घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की कोशिश की, लेकिन चुनावी आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग ने रोक दी थी।
कानूनी नोटिस में तावड़े ने कांग्रेस ने तीनों नेताओं से 24 घंटे के भीतर माफी मांगने को कहा है। मांफी ना मांगने पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि लगाने को कहा है। बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने नोटिस की खुद जानकारी दी है। कानूनी नोटिस में तावड़े ने आरोपों को झूठे, निराधार और गलत इरादे से लगाए जाने की बात कही हैं। उन्होंने कानूनी नोटिस का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है।
Created On :   22 Nov 2024 8:11 PM IST