Donald Trump News: नागरिकता होने पर भी अमेरिका से बाहर किए जा सकते हैं गैर-अमेरिकंस, ट्रंप लागू कर सकते हैं दो सौ साल पुराना ये सख्त कानून!

- डोनाल्ड ट्रंप वापस से ला सकते हैं 227 साल पुराना कानून
- नागरिकता होने के बाद भी नहीं रह पाएंगे अमेरिका में बाहर के लोग
- गैर-अमेरिकंस पर मंडरा रहा खतरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजकर अपने देश से निकालना शुरू कर दिया है। जब से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं तब से ही भारत, वेनेजुएला, ब्राजील, मेक्सिको के साथ अन्य देशों के हजारों लोगों को सैन्य जहाजों से भेजना शुरू किया है। बताया जा रहा है कि, ट्रंप 227 साल पुराना कानून वापस से अमेरिका में लागू कर सकते हैं। इस कानून के लागू होने के बाद से हर गैर अमेरिकी को देश से बाहर जाने का खतरा रहेगा।
सामान्य परिस्थितियों में करना चाहते हैं लागू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप 1798 में इस बने हुए कानून को वापस से लागू करना चाह रहे हैं। ये कानून अमेरिका के राष्ट्रपति को युद्धकाल में शक्तियां तो देगा ही साथ ही इस कानून के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति देशहित के नाम पर किसी भी गैर अमेरिकन को अपने देश से बाहर निकाल सकते हैं। हालांकि, ये कानून युद्ध के समय पर लागू होता है लेकिन ट्रंप इसको सामान्य परिस्थितियों में भी लागू करने के इच्छुक हैं।
क्या है वो कानून?
अमेरिका का ये कानून 227 साल पुराना कानून है। जिसका मतलब है कि अगर अमेरिका का किसी भी देश के साथ युद्ध होता है तो राष्ट्रपति के पास पूरी पावर होगी कि वो गैर अमेरिकन को लेकर फैसला ले पाए। राष्ट्रपति खासकर कि 14 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए फैसला ले सकते हैं और तो और उनको देश से बाहर भी निकाल सकते हैं। इस कानून के तहत बाहर निकाले जाने वाले लोगों को 'एलियन एनिमी' घोषित कर दिया जाएगा।
Created On :   27 Feb 2025 3:03 PM IST