यूपी एमएलसी चुनाव : सपा के रामगोपाल ने मतदान पर उठाए सवाल, शिवपाल बोले- सही ढंग से हो रही वोटिंग

UP MLC elections: SPs Ram Gopal raised questions on voting, Shivpal said - voting is being done correctly
यूपी एमएलसी चुनाव : सपा के रामगोपाल ने मतदान पर उठाए सवाल, शिवपाल बोले- सही ढंग से हो रही वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 यूपी एमएलसी चुनाव : सपा के रामगोपाल ने मतदान पर उठाए सवाल, शिवपाल बोले- सही ढंग से हो रही वोटिंग
हाईलाइट
  • सपा नेताओं के बयानों में विरोधाभास

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त 36 में से 27 सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। सपा नेता भी वोट डालने पहुंचे, लेकिन पार्टी नेताओं के बयान विरोधाभाषी आए हैं। वोट डालने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने वोटिंग पर सवाल उठाएं हैं। वहीं, सपा विधायक शिवपाल बोले सही ढंग से मतदान हो रहा है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के चुनाव की मतदान प्रक्रिया के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं के विरोधाभाषी बयान से मामला काफी असहज हो गया है। सैफई के ब्लाक में मतदान के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा कि अगर निष्पक्ष वोटिंग हो जाएगी तो सपा सभी सीटों जीतेगी। उधर, इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया काफी सही ढंग से चल रही है।

सैफई ब्लॉक कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव के साथ मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा, एमएलसी का चुनाव गुप्त तरीके से होता है, इसलिए उन्होंने भी गुप्त मतदान किया है। जिसको वोट दिया है वह जीतेगा। मुझे तो कहीं भी नहीं दिख रहा है कि मतदान में भेदभाव हो रहा है। मतदान सही ढंग से हो रहा है। इसी दौरान आगे के कदम के बारे में पूछने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बहुत जल्दी उचित समय आएगा। अपनी मुस्कुराहट को लेकर के उन्होंने कहा, बहुत ही जल्दी आपको सूचना मिल जाएगी। प्रतापगढ़ के सदर ब्लाक में निवर्तमान एमएलसी तथा मौजूदा चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह ने भी शनिवार को वोट डाला।

राजधानी लखनऊ में मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक सरोजनीनगर राजेश्वर सिंह और अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, उत्तर से भाजपा विधायक नीरज बोरा ने भी मतदान किया। अयोध्या जिला पंचायत कार्यालय में सांसद लल्लू सिंह ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार, शायर वसीम बरेलवी, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक श्याम बिहारी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने अपने मत का प्रयोग किया। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के अंतर्गत चमरौआ ब्लॉक के बूथ पर कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, मिलक में रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव में मतदान के लिए कतार लग गई।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन नौ सीटों पर भाजपा के अलावा अन्य पार्टी के प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग विधान परिषद प्राधिकारी क्षेत्र की 27 सीट पर मतदान के लिए मुस्तैद है। विधान परिषद सदस्य के चुनाव में कुल 95 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 58 जिलों में 1.20 लाख से अधिक मतदाता शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए प्रदेश में कुल 739 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी जगह पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए 58 कंपनी अर्ध सैनिक बल भी लगाया गया है। भाजपा तथा सपा के प्रत्याशियों के बीच में सीधी लड़ाई मानी जा रही है।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   9 April 2022 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story