शशि थरूर नें मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात कर चुनावी प्रिक्रिया की ली जानकारी

Shashi Tharoor met Madhusudan Mistry and inquired about the electoral process
शशि थरूर नें मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात कर चुनावी प्रिक्रिया की ली जानकारी
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव शशि थरूर नें मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात कर चुनावी प्रिक्रिया की ली जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए अशोक गहलोत 10 जनपथ आवास पहुंचनें वाले हैं, इससे पहले कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर नें केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से कांग्रेस मुख्यालय में मुलाकात की।

इस मुलाकात होने के बाद मधुसूदन मिस्त्री नें आईएएनएस से कहा, शशि थरूर को चुनावी प्रिक्रिया से संबंधित कुछ सवाल थे, उन्होंने वह पूछा और उनको हमने सब जानकारी दे दी है। मुलाकात के बाद वह संतुष्ट है। जब वह फॉर्म भरेंगे तों उनको हम 24 सितंबर को मतदाता सूची देंगे।

राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि, मैं राहुल गांधी के लिए कुछ नहीं बोल सकता, नामांकन भरने के लिए आएंगे या नहीं मुझे जानकारी नहीं।

वहीं अशोक गहलोत पर उन्होंने कहा, वह दिल्ली पहुंचे या नहीं मुझे जानकारी नहीं, हमारी कोई बात नहीं हुई है।

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव पर भाजपा आरोप लगा रही है, इनसब पर मिस्त्री नें कहा, भाजपा यह बताए कि नड्डा जी का चुनाव किस तरह हुआ? किसने उनको चुना, उनके चुनाव कैसे हुए? ये देश के लोगों को बताए। क्या नड्डा जी बिना मोदी और शाह के फैसला ले सकते हैं ? जावब दें।

उन्होंने आगे कहा, हमारा चुनाव सामन्य चुनाव की तरह ही चुनाव होगा। जो भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं उनको मतदान करना है तो उन्हें पहले हमें जानकारी देनी होगी ताकि हम व्यवस्था कर सकें।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Sept 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story