राजस्थान सीएम गहलोत ने विधानसभा सत्र में पढ़ा पुराना बजट
डिजिटल डेस्क, जयपुर। विधानसभा सत्र के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार फंस गई। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुराने बजट के कुछ पन्ने पढ़ गए। सीएम गहलोत की एक ब्लंडर से बजट पर विपक्षी दलों को हमला करने का मौका मिल गया। सरकार ने बजट की थीम बचत, राहत और बढ़त रखी
आपको बता दें इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है, और ये गहलोत का आखिरी बजट था। चुनावी दृष्टिकोण से आखिरी बजट में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही से सरकार की किरकिरी हो गई।
आपको बता दें सीएम गहलोत ने सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया थी। । सीएम गहलोत खुद बजट पढ़ते पढ़ते अचानक अटक गए। तभी मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर गलती बताई। इसके बाद सीएम ने सदन से माफी मांगी कि गलती हो जाती है। लेकिन गहलोत भी चौंक गए कि बजट के पेपर में पुराने बजट के कागज कैसे आ गए?
अब माना जा रहा है कि बजट को लेकर हुई इतनी बड़ी लापरवाही को लेकर किसी न किसी अधिकारी पर गाज गिरना तय। मुख्यमंत्री की ओर से इतनी बड़ी गलती कि पुरानी बजट की घोषणा पढ़वा दी गई। इसकी जांच की जा रही है।
Created On :   10 Feb 2023 11:29 AM IST